Home उत्तराखंड नही कर पाएंगे फूलों की घाटी के दीदार, कोरोना के चलते लगाई...

नही कर पाएंगे फूलों की घाटी के दीदार, कोरोना के चलते लगाई है रोक

40
0

जोशीमठ कोरोना माहमारी के चलते विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी पर्यटकाे के लिए अभी प्रतिबंधित रहेगी l प्रति बर्ष फूलो की घाटी 1 जून को पर्यटकों के खोल दी जाती थी, लेकिन अभी तक नई गाइड लाइन न आने के कारण पर्यटकों को यहाँ जाने की अनुमति नही मिलेगी।
विश्व धरोहर फूलो की घाटी
समुद्र तल से 13 हजार फीट की ऊंचाई पर 2-4 कि.मी.के दायरे मे फैली हुई है l 06 नवंबर 1982 को इसे राष्ट्रीय पार्क घोषित किया गया था l जब कि 2004 मे यूनेस्को ने फूलो की घाटी को विश्व धरोहर घोषित किया l
सीजन मे यहां 500 से आधिक प्रजाति के रंग – बिरंगे फूल खिले रहते है l जिसमे जापान का राष्ट्रीय पुष्प बूलूपापी तथा उत्तराखंड का राज्य पुष्प ब्रह्मकमल भी शामिल है l
प्रति बर्ष यह घाटी 01 जून को पर्यटको के लिए खोल दी जाती है l जो अक्टूबर माह तक खुली रहती है l ऋषिकेश – बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोविंद घाट से 19 किलोमीटर की पैदल चड़ाई पार कर यहां पहुंचा जाता है l
बीते बर्ष घाटी को 1 अगस्त से पर्यटकों के लिए खोला गया l तब 932 पर्यटक यहां पहुंचे, जिन मे 11 बिदेशी पर्यटक शामिल थे l जिनसे पार्क प्रशासन को 1 लाख 42 हजार 900 रूपए की आय हुई थी l
डीएफओ अमित कंवर प्रभारी वन संरक्षक नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क ने बताया कि अभी तक पर्यटकों के लिए कोई नई गाइड लाइन सरकार से आई नही है l जब तक गाइड लाइन नही आती तब तक पर्यटकों के लिए घाटी प्रतिबंधित रहेगी l