Home आलोचना ऐसे कैसे जीतेंगे कोरोना से जंग

ऐसे कैसे जीतेंगे कोरोना से जंग

22
0

तो ऐसे में कैसे जीतेंगे कोरोना से जंग

गोपेश्वर(जीएच) जिला असप्ताल गोपेश्वए में कोविड ड्यूटी में तैनात 3 स्टॉफनर्स व वार्ड बॉय का पूरा परिवार हुवा कोरोना संक्रमित,

जिला अस्पताल मैं कोविड-19 ड्यूटी में लगे स्टाफ नर्स वार्ड बॉय लैब टेक्नीशियन के साथ अन्य कर्मचारी उच्च अधिकारियों की लापरवाही से खासे परेशान हैं ड्यूटी में लगे 3 स्टाफ नर्स वार्ड बॉय का पूरे परिवार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं जिससे सभी कर्मचारियों का आक्रोश बढ़ गया है बुधवार को सभी कर्मचारियों द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोपेश्वर को पत्र के माध्यम से अपनी समस्या को अवगत करवाते हुए मांग की गई है कि उन्हें शीघ्र अति शीघ्र अन्यत्र रहने की व्यवस्था की जाए ताकि उनकी दिन-रात की मेहनत का खामियाजा उनके बच्चों और परिवार को न भुगतना पड़े । गोपेश्वर में कोविड-19 ड्यूटी में तैनात डॉक्टर मानस सक्सेना और उनकी पूरी टीम जिसमें स्टाफ नर्स लैब टेक्नीशियन वार्ड बॉय और वाहन चालक शामिल हैं इनकी दिन-रात की मेहनत और अपनी जिम्मेदारी के प्रति समर्पणता कि सभी कोरोना संक्रमित के साथ-साथ तीमारदारों ने भी सराहना की है लेकिन सवाल यह है कि जो लोग सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ो के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं उनके लिए उनके उच्च अधिकारी कितने गंभीर हैं, लापरवाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कोविड-19 में लगे स्टाफ नर्स और कर्मचारियों ने आरंभ में ही मांग कर ली थी कि उन्हें 24 घंटे ड्यूटी करवाई जाए लेकिन रहने के लिए प्रशासन की तरफ से व्यवस्था की जाए ताकि संक्रमण उनके घर परिवार तक न पहुचे ओर उनका परिवार सुरक्षित बचा रहे। लेकिन प्रशासन ने किसी भी तरह से इस बात को गंभीरता से नहीं लिया और आज परिणाम यह है कि 3 स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय अपने पूरे परिवार के साथ कोरोना संक्रमित हो गए हैं कर्मचारियों का गुस्सा लाजमी है कि अगर वह अपनी जिम्मेदारी के प्रति इतने ईमानदार हैं तो उनके प्रति उच्च अधिकारियों का संवेदनशील होना जरूरी है अगर अभी भी उच्च अधिकारी उनकी मांग को लेकर गंभीर नहीं होते हैं तो आने वाले समय में स्थिति ऐसी हो सकती है कि कोविड-19 लगे सभी स्टाफ नर्स वार्ड बॉय और अन्य कर्मचारी पॉजिटिव हो जाएंगे वैसे ही स्वास्थ्य कर्मियों की कमी झेल रहे विभाग के सामने व्यवस्था बनाना एक बहुत बड़ी चुनौती हो जाएगी कोविड-19 में लगे सभी कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र उन्हें अन्यत्र रहने की व्यवस्था नहीं की जाती है तो इसका सीधा प्रभाव इस आपातकालीन समय में कोविड-19 में लगे कर्मचारियों के काम पर भी पड़ेगा