Home राजनीति मसूरी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने माल रोड पर प्रतिबंधित समय...

मसूरी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने माल रोड पर प्रतिबंधित समय पर चले पैदल

27
0

मसूरी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने माल रोड पर प्रतिबंधित समय पर अपने वाहनों का काफिला माल रोड बैरियर के बाहर खड़े होकर खड़ा कर माल रोड पर आयोजित कार्यक्रम के लिए पैदल चल पड़े जिसको लेकर बैरियर पर खडे सभी लोग हैरान हो गए।सभी लोगो ने कैबिनेट मंत्री के नियमों के पालन को लेकर दी गई मिसाल की प्रशंसा की। बता दे कि कैबिनेट मंत्री का मालरोड में शाम 5 बजे का कार्यक्रम था जिसमें पहुंचने पर मंत्री जी को विलम्ब हो गया ऐसे में मालरोड में 5 बजे के बाद वहानों की आवाजाही में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है

जिसको देखते हुए कैबिनेट मंत्री ने अपने वहानों के खाफीले को मालरोड के बाहर खडा कर पैदल ही मालरोड पर पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल पहुचे। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी की जनता और देश विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों से भी माल रोड पर प्रतिबंधित समय पर वाहनों को न ले जाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि माल रोड में शाम को पर्यटक और स्थानीय लोग पैदल घूमते है वह मालरोड के सौदंर्य के साथ वातावरण का भी लुत्फ उठाते है परन्तु अकसर देखा जाता है कि कई लोग प्रतिबंधित समय पर बेवजह वाहनों को ले जाते है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पडता है। ऐसे में नगर पालिका प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित समय पर माल रोड पर वाहनों को संचालित ना करने को लेकर सख्ती बरती जा रही है जो कि एक अच्छा प्रयास है। उन्होंने कहा कि नियम सबसे के लिये होते है चाहे वह आम आदमी हा चाहे वह मंत्री या अधिकारी। ऐसे में सभी लोगो का नियमों का पालन करना चाहिये। मसूरी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के नियमों के पालन को लेकर दिये गए उदाहरण लोगो के लिये संदेश देने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि शाम 5 बजे से 10 बजे तक मालरोड में आपातकालिन वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों के लिये प्रतिबंधित है। जिसके पालन कराये जाने को लेकर मालरोड के दोनो बैरियरों पर सख्ती बरती जा रही है।
Byte CABINET MINISTER GANESH JOSHI