Home धर्म संस्कृति माँ नयना देवी मंदिर में 65 वां दुर्गा पूजा महोत्सव शुरू

माँ नयना देवी मंदिर में 65 वां दुर्गा पूजा महोत्सव शुरू

28
0

नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल में कलश यात्रा के साथ ही 65 वां दुर्गा पूजा महोत्सवआज से माँ के जयकारों के साथ प्रारम्भ गया है।
उक्त जानकारी कमेटी के भास्कर महतोलिया ने दी।
इस दौरान माँ दुर्गा मैया का दरवार श्रदालुओं के लिये लग गया है।जो कि 15 अक्टूबर तक माँ नयना देवी मंदिर में जारी रहेगी।

तपन चटर्जी (पंडित जी) द्वारा अखंड ज्योति प्रज्वलित करने के उपरांत कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया।

जिसमें कोविड 19 को देखते हुए दुर्गा रूपी नौ कलश सप्त स्थानों का जल एकत्रित कर मंदिर परिसर में माँ नैना देवी मंदिर की परिक्रमा की गई कलश यात्रा के उपरांत महिलाओं द्वारा माँ के भजन इत्यादि किये गए।उसके बाद बेलवृक्ष की पूजा, षष्टी पूजा, स्थापना एवं अधिवास तपन चटर्जी एवं उनके सहयोगी देवाशीष चक्रवर्ती द्वारा कमेटी के सदस्यों को संकल्प करते हुए पूजा याचना की गयी ।तथा माँ दुर्गा का दरबार चक्षु दान आरती करते हुए माँ का दरबार भक्तों के लिए खोला गया।

इस दौरान महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।