Home उत्तराखंड स्वर्ण विजय ज्योति यात्रा पर रविग्राम स्टेडियम में सैनिक सम्मान समारोह...

स्वर्ण विजय ज्योति यात्रा पर रविग्राम स्टेडियम में सैनिक सम्मान समारोह आयोजित

25
0

चमोली :  स्वर्ण विजय ज्योति यात्रा के सीमांत क्षेत्र जोशीमठ पहुॅचने पर सोमवार को सेना की ओर से रविग्राम स्टेडियम में बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारत-पाक युद्व में शामिल जवानों के साथ ही वीर नारियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान सहित सेना के डिप्टी ब्रिगेड कमांडर कर्नल प्रदीप बेहरा एवं सेना के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


स्वर्ण विजय ज्योति यात्रा पर रविग्राम स्टेडियम में आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में भारत-पाक युद्व में शामिल जनपद चमोली के 40 पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं को सम्मानित करने के साथ ही इस युद्व के जांबाजों को याद किया गया। इसके अतिरिक्त इस युद्व में शामिल वीर सैनिकों के घरों से लाई गई मिट्टी को पूर्व सैनिक जिला काॅडिनेटर भागवत प्रसाद थपलियाल ने स्वर्ण विजय यात्रा का नेतृत्व कर रहे नायब सुबेदार दलीप सिंह व उनकी टीम के सुपुर्द किया गया। ये मिट्टी नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्व स्मारक में भेजी गई। इस मौके पर स्कूली बच्चों की भााषण प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। जिसमें केन्द्रीय विद्यालय, जेपी विद्या मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर एवं ज्योति विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। आयोजन समिति द्वारा छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।
विदित हो कि विजय दिवस भारत के इतिहास की सबसे बडी विजय है। 16 दिसंबर 1971 को भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर एक एतिहासिक विजय हासिल की थी। इस युद्व में पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसपर्ण किया था। 1971 के युद्व में पाक पर भारत की विजय के 50 साल पूरे होने पर 2021 को स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। 16 दिसंबर 2020 को देश के मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में राष्ट्रीय युद्व स्मारक की अमर ज्योति से स्वर्णिम विजय मशाल प्रज्जवलित की और रक्षा मंत्रालय के माध्यम से युद्व स्मारक की अनन्त लौ से चार मशाल भी प्रज्जवलित की गई। विजय ज्योति 24 जनवरी को जोशीमठ पहुॅची थी। जिसका स्वागत 9वीं पर्वतीय ब्रिगेड समूह की यूनिट गढवाल स्काउट्स द्वारा किया गया। सोमवार को स्वर्ण विजय ज्योति यात्रा के अवसर पर जोशीमठ में भव्य कार्यक्रम में भारत-पाक युद्व में शामिल सैनिको व विरांगनाओं को सम्मानित करते हुए वीर जांबाजों को याद किया गया।