Home उत्तराखंड पुलिस ने प्रेस क्लब को 5 विकेट से हराया

पुलिस ने प्रेस क्लब को 5 विकेट से हराया

6
0

चमोली: जिला पुलिस प्रशासन और प्रेस क्लब चमोली के बीच ड्रग फ्री जनपद जागरूकता अभियान को लेकर एक मैत्री मैच खेला गया पुलिस एकादश ने प्रेस क्लब एकादश को 6 विकेट से हराया।

रविवार को पुलिस और प्रेस एकादश के बीच खेले गये क्रिकेट मैच में प्रेस एकदाश ने टॉस जीता ओर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया जिसमे प्रेस क्लब एकदाश ने 20 ओवर में 137 रन बनाए ।
पुलिस एकदाश ने 5 विकेट खोकर 18 ओवर में 138 रन बनाकर जीत हासिल की ओर प्रेस एकादश को 5 विकेट से हराया।
प्रेस एकदाश की ओर से अजय ने 18 गेंदों में शानदार 39 रन बनाए।
मेन ऑफ द मैच रहे पुलिस अधीक्षक चमोली परमेन्द्र डोभाल ने 29 गेंदों में 60 रन बनाये।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललितनारायण मिस्र, एडीएम चामोली दीपक सैनी, पुलिस उपाधीक्षक अमित सैनी, नताशा सिंह, क्रांति भट्ट, रचपाल बिष्ट, कृष्ण कुमार सेमवाल, जगदीश पोखरियाल, राजा तिवारी, देवेन्द्र रावत, शेखर रावत, विनोद रावत, विमल,पुष्कर नेगी, सुरेन्द्र रावत, रमन, विवेक, अनूप आदि मौजुद रहै।

Previous articleकेदारखण्ड के मंदिर और मानस खण्ड कॉरिडोर को विकसित करने पर सरकार अग्रसर
Next articleमहाविद्यालय परिसर तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर छात्र- छात्राओं ने किया प्रदर्शन