Home राजनीति हाट गांव के परियोजना प्रभावितों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

हाट गांव के परियोजना प्रभावितों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

27
0

देहरादूनः हाट गांव के परियोजना प्रभावितों ने अपनी समस्याआंे केा लेकर बदरीनाथ विधायक के नेतृत्व में मुख्य मंत्री से मुलाकात की, मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों केा हर संभव मदद का दिया आश्वासन।
विगत दिनों हाट गांव में प्रशासन ओर टीएचडीसी द्वारा परियोजना प्रभावित हाट गांव में कुछ भवनों का ध्वस्तीकरण किया था जिसके बाद ग्रामीणों ने इसका भारी विरोध किया था, जिसको लेकर कई दिनो ंतक धरना प्रदर्शन भी करते रहे। जिसके बाद पक्ष और विपक्ष के लोग भी हाट गांव पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या सुनी,
बदरीनाथ विधायक ने ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए 19बिन्दुओं पर वार्ता करते हुए कंपनी से ग्रामीणों के द्वारा की जा रही मांग को पूरा करने के निर्देश दिये थे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि उनके साथ जो भी हुआ इसके लिए मुख्यमंत्री के सामने ग्रामीणों का पक्ष रखा जायेगा। जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही होगी।
इस दोरान ग्राम प्रधान राजेन्द्र हटवाल, ज्येष्ठ प्रमुख पंकज हटवाल, भाजपा में शािमल हुए विनोद कपरवाण आदि लोग मौजूद रहे।