Home उत्तराखंड शराब परोसी तो भरना होगा 20हजार जुर्माना, पंचायत ने लिया फैसला

शराब परोसी तो भरना होगा 20हजार जुर्माना, पंचायत ने लिया फैसला

30
0

चमोली
शराब के बढ़ते प्रचलन ओर उससे हो रहे सामाजिक और ब्यक्तिगत नुकसान को देखते हुए दशोली ब्लॉक के सरतोली ग्राम पंचायत ने गांव में आयोजित शादी ब्याह, सगाई, के साथ किसी भी तरह के सामाजिक धार्मिक आयोजनों में शराब परोसने पर पाबंदी लगाई है, ग्राम सभा मे शराब बंदी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया और शारब बंदी को लेकर प्रस्ताव रखा गया, समस्त ग्राम वासियों ने इस मामले में हामी भरते हुए गाँव मे आयोजित कार्यक्रमो में शराब परोसने पर पूर्णतः पाबंदी के प्रस्ताव पर सहमति जताई और इस पहल को मजबूती के साथ आगे बढाने का संकल्प लिया, इस दौरान पंचायत ने यह भी निर्णय लिया कि जो भी ब्यक्ति/ आयोजक ग्राम पंचायत के इस निर्णय को नही मानेगा वह पंचायत में पनिशमेंट के तौर पर 20हजार का जुर्माना भरेगा ओर पंचायत उसके सामाजिक और धार्मिक कार्य का बहिष्कार करेगी, इस निर्णय में महिला मंगल दल युवक मंगल दल बुजुर्गो की अहम भूमिका रही।

इस दौरान सरपंच यशवंत बिष्ट । सचिव जितेंद्र बिष्ट । प्रगतिशील किसान महेंद्र बिष्ट। महिला मंगल दल अध्यक्ष बबीता बिष्ट।रघुनाथ गुसाईं बिलोंक सिंह बिष्ट राजीव बिष्ट। राजेन्द्र बिष्ट। सुशीला बिष्ट । देवेश्वरी बिष्ट। विनोद राणा जय बिष्ट। इन्द्र सिंह बिष्ट। पुष्कर सोकर कुंदन बिष्ट आदि मौजूद रहे