चमोली: पीपलकोटी टीएसडीसी एचसीसी कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों का आंदोलन और उग्र होता जा रहा है शुक्रवार को जिला प्रशासन की टीम जब टीएचडीसी कंपनी पहुंची तो वहां पर ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया
अलकनंदा नदी पर टीएचडीसी एचसीसी कंपनी द्वारा विद्युत परियोजना का निर्माण किया जा रहा है इसके लिए कंपनी द्वारा क्षेत्र के कई गांव को कुछ शर्तों के साथ उनके काश्तकार भूमि निर्माण हेतु ली गई थी और उसमें ग्रामीणों के साथ शर्तो के साथ कुछ समझौते किए गए थे वर्तमान समय में ग्राम प्रधान राजेंद्र हटवाल और जेष्ठ प्रमुख पंकज हटवाल द्वारा कंपनी प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के साथ मिलकर अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए आंदोलन किया जा रहा है जिसमें कंपनी के निर्माण के दौरान प्रभावित हुए अपने हकों के लिए ग्रामीण आक्रोशित हैं और बार-बार कंपनी प्रबंधन से वार्ता करने के बावजूद समाधान न निकलने से अब जिला प्रशासन के रवैया से भी नाराज नजर आ रहे हैं
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे ग्राम प्रधान राजेंद्र अटवाल का कहना है कि कंपनियां विकास के नाम पर ग्रामीणों से उनकी भूमि और हक हकूक छीन लेती है, वायदे करके ग्रामीणों को बेघर कर देती है ऐसे में उनके पास कंपनी और प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बन जाता
जेष्ठ प्रमुख पंकज हट वालों का भी कहना है कि ग्रामीण अपने हकों की लड़ाई के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं अगर प्रशासन और कंपनी प्रबंधन समझौते के अनुसार उनकी मांगों को पूरा नहीं करता है तो इससे भी उग्र आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा जिसका पूरी तरह से जिम्मेदार शासन प्रशासन और कंपनी प्रबंधन होगा