Home उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग: पुलिस ने क्यो रोक दिया पूर्व केबिनेट मन्त्री को काफिला

बिग ब्रेकिंग: पुलिस ने क्यो रोक दिया पूर्व केबिनेट मन्त्री को काफिला

24
0

चमोली: पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी के जोशीमठ बद्रीनाथ क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पांडू केश्वर  में सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात था।  बेरियर पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया और बद्रीनाथ तक जाने की अनुमति नहीं दी इस दौरान पुलिस प्रशासन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई इन दिनों देवस्थानम बोर्ड को लेकर बद्रीनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों ने देवस्थानम बोर्ड के विरोध और यात्रा शुरू किए जाने को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ हुवा है, बद्रीनाथ धाम में लोगों के आक्रोश को देखते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी का बद्रीनाथ जाने के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन भी संवेदनशील बनी हुई है पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी को तहसील प्रशासन की ओर से बद्रीनाथ अनुमति नहीं दिए जाने पर ग्रामीण और कांग्रेसी कार्यकर्ता नाराज नजर आए।


इस दौरान यात्रा शुरू कुएं जाने को लेकर गुरुद्वारा प्रबन्ध समिति के प्रबंधक सेवा सिंह ने भी यात्रा शुरू किए जाने की अपील की।

वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा कि सरकार और प्रशासन के लोग उन्हें अब आम जनता से मिलने में भी रोक रहे हैं जो लोकतंत्र की हत्या है उन्होंने कहा कि नेता हमेशा जनता के सुख और दुख में उनके साथ खड़ा रहता है और इसमें प्रशासन को बीच में रखकर सरकार उन्हें जनता से मिलने से रोक रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है