Home एक नज़र में यहां ग्रामीणों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस,

यहां ग्रामीणों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस,

8
0

अलग अंदाज में देशभक्ति के रंग में रंगा ग्राम पंचायत मैठ-ठेली, महिला ममद ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां
गोपेश्वर संवाददाता।
77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दशोली विकास खंड के मैड-ठेली गांव में अलग अंदाज से मनाया गया। गांव में 14 अगस्त को मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने गांव के सार्वजनिक रास्तों में सफाई अभियान चलाया।
म्ंागलवार को महिला मंगल दल, बुर्जंग संघ, नवयुवक संघ व प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गांव के बीचों बीच प्रभात फेरी निकाली गई। विद्यालय परिसर में ग्राम प्रधान रोशन खनेड़ा व बीडीसी सदस्य राहुल रावत के द्वारा ध्वजारोहण कर संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष भाजपा व नगर पंचाय नंदप्रयाग अध्यक्षा डा हिमानी वैष्णव, विशिष्ट अतिथि माहेश्वरी देवी, प्रधानाध्यापिका शाकुंभरी कंडेरी रहे। जिसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं व महिला मंगल दल मैड-ठेली के द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी गई। मुख्य अतिथि डा हिमानी वैष्णव ने कहा कि ग्राम सभा द्वारा क्षेत्र में हट कर कार्यक्रम प्रस्तुत किए है। जो कि सहारनीय पहल है। कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। विशिष्ट अतिथि माहेश्वरी देवी ने शिक्षा विभाग में 38 वर्षों की लंबी सेवा दी है जिसमें सर्वप्रथम गांव के विद्यालय में अपनी प्राथमिक सेवा शुरू की । पूर्व प्रधान सूरेंद्र रावत अंशू ने डिजीटल दौर में युवाओं व बच्चों से अपनी संस्कृति व सभ्यता को संरक्षण करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप रावत ने किया। इस मौके पर धनवीर सिंह, यशवंत सिंह, राजेंद्र सिंह, गुडू सिंह, धीरज सिंह, संदीप, दरवान सिंह आदि मौजूद थे।