Home उत्तराखंड बद्रीनाथ विधायक के भर्मण के दौरान ग्रामीणों ने रखी बिजली पानी सड़क...

बद्रीनाथ विधायक के भर्मण के दौरान ग्रामीणों ने रखी बिजली पानी सड़क की समस्या

6
0

चमोली: ब्लाक दशोली के क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम को जारी रखते हुए, आनन्द पवार जी की अध्यक्षता में न्याय पंचायत छिनका के आपदाग्रस्त कौंजपोथनी, मवाल्ठा,बैलीधार,बैलीधार एससी ,खंडरा/, कुंजौं-मैकोट व डुंगरी में भ्रमण कर व बैठक कर जनता से रूबरू हुए। ग्रामीणों द्वारा बिजली, पानी, सड़क,पैदल रास्ते ,जंगली जानवरों से खेती सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल , मवाल्ठा के छूटे परिवारों कै विस्थापन,बेरोजगारी आदि की समस्याएं सम्मुख रखी गई। महिलामंगलदल द्वारा सांस्कृतिक सामग्री आदि की मांग की गई।जिनका संज्ञान लेकर उनका समाधान करने का आश्वासन विधायक जी द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर ब्लाक संरक्षक/बरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार,,न्याय पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र नेगी, सेक्टर अध्यक्ष घिंघराण /पूर्व प्रधान धीरज बिष्ट, सेक्टर अध्यक्ष रविन्द्र बर्त्वाल,, ,कैप्टन रघुवीर सिंह बर्त्वाल, पूर्व ‌सैनिक शिवसिंह बिष्ट,देवर -खडोरा प्रधान वीरेंद्र कठैत,बरिष्ठ कांग्रेसी विजय बिष्ट,कुंदन बिष्ट, दिलवर बिष्ट,अनिल राणा, संदीप, सुदामा लाल कौंजपोथनी‌ मे क्षेत्र पंचायत सदस्य ममता,ममंद अध्यक्ष दीपा देवी, बिक्रम रावत, पुष्कर झिंक्वाण,दलीप कठैत, जगदीश कठैत,बलवन्त रावत, हरेन्द्र कठैत, लक्ष्मण कठैत, जितेन्द्र झिंक्वाण,रिषेन्द्र कठैत, मवाल्ठा में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जसपाल लाल,वीरेंद्र लाल, राजेन्द्र लाल, जितेन्द्र लाल, वीना ,कविता,बैलीधार एससी में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य किशोरी लाल,सुशीला देवी,शशि , गंगा, कमला व मातृशक्ति बैलीधार में पूर्व शिक्षक आलमसिंह रावत, पूर्व शिक्षक जगतसिह रावत, सरपंच सरिता देवी रावत, कैप्टन जमनसिंह कठैत ,खंडरा में ममंद अध्यक्ष रेखा झिंक्वाण,बरिष्ठ कांग्रेसी सुरेन्द्र झिंक्वाण, महेन्द्र झिंक्वाण, विनोद झिंक्वाण, कैप्टन दुलबसिंह झिंक्वाण,भूपाल सिंह नेगी व मातृशक्ति,वरिष्ठ नागरिक, बुजुर्ग,
मातृशक्ति कुंजाऊ में प्रधान दिलवर भंडारी,जी,उदय सिंह रावत, महेन्द्र झिंक्वाण ,बद्री रावत, रामचंद्र सिंह, जसपाल लाल,ताजवर भडारी, दर्शन भंडारी, सरपंच किशन बिष्ट, पूर्व सरपंच मोहन रावत,मुकेश भंडारी, बलवंत लाल, दयाल बिष्ट ममंद अध्यक्ष,युमंद अध्यक्ष रुपेन्द्र रावत,डुंगरी में राजवेंद्र झिंक्वाण, उप प्रधान आशीष झिंक्वाण,ममंद अध्यक्ष सुनीता देवी, पूर्व प्रधान सतेश्वरी रवि झिंक्वाण, दर्शन झिंक्वाण, मनोज, पूर्व ‌सैनिक गजपाल सिंह, सुरेन्द्र कठैत,मनवर सिंह,, सरपंच,युमंद ,व बुजुर्ग, यूथ व मातृशक्ति
उपस्थित रहे।।