Home राजनीति सड़क सुधारीकरण ओर मुआवजे की मांग को लेकर सड़को पर उतरे ग्रामीण

सड़क सुधारीकरण ओर मुआवजे की मांग को लेकर सड़को पर उतरे ग्रामीण

51
0

चमोली: दसोली ब्लाक के खेनुरी गांव में सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर समस्त ग्रामीण ढोल नगाड़ों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की बताते चलें कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निर्माण सड़क खेनुरी गांव को जोड़ती है , पिछले वर्षों से विभाग द्वारा अधिकृत भूमि का मुआवजा वर्तमान समय तक भी ग्रामीणों को नहीं मिल पाया है इससे नाराज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को ज्ञापन भेजा वही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना से संबंधित विभाग के अधिकारी आम जनता के लिए संवेदनहीन है । सड़क बंद रहने के बावजूद भी विभाग द्वारा स्थाई रूप से कोई कार्यवाही नहीं की जाती है ऐसे में ग्रामीणों की मजबूरी होती है कि वह इस तरह से अपने सारे काम धाम छोड़कर सड़कों पर उतरे
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि 15 दिन के अंतर्गत अगर सड़क को लेकर कोई स्थाई समाधान नहीं किया जाता है तो वह इससे भी बड़ा आंदोलन सरकार और शासन प्रशासन के खिलाफ करेंगे।

अपर जिला अधिकारी का कहना है कि विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं