Home उत्तराखंड अब तुम्हारे हवाले गांव साथियो…

अब तुम्हारे हवाले गांव साथियो…

43
0
भले ही सरकारें विकास के लाख दावे कर लें लेकिन आज भी गांवों में रहने वाले लोग ही अपने लोगों की जान बचाने के लिए देवदूत बनकर खडे होते हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि संकट की हर हर घडी में गांव के युवाओं के जिम्मे ही गांव की समस्या का समाधान होता है।
एंकर – चमोली जिले में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से गांव को जॉन वाले। दर्जनों सड़के बन्द हो गयी थी और ग्रामीण पिछले 2हफ़्तो से सड़क खुलने का इंतजार कर रहे । आपदा की दृष्टि से थराली विधानसभा सबसे संवेदनशील विधानसभा है पिछले दिनों की बारिश के चलते देवाल थराली और घाट ब्लॉक दशोली के दर्जनभर सड़कें पिछले 10 से 15 दिनों से बन्द  है और लोग शासन और प्रशासन के सामने गुहार लगा रहे हैं कि गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग खोले जाएं लेकिन थराली विधायक का कहना है कि उनकी विधानसभा की कोई भी सड़क 1 दिन से ज्यादा बन्द नहीं रही है ऐसे में अब सवाल उठता है कि थराली विधानसभा की जनता सड़क बंद होने का रोना गलत रो रहे हैं या फिर थराली विधानसभा की विधायक मुन्नी देवी सा छुट्टी आश्वासन दे रही है
– कई वाहन स्वामियों के वाहन फंसे हुए है। बीमार ओर बुजुर्गो  को सड़क तक पहुचना हुवा मुश्किल हो गया है। लोगों का कहना है कि सड़क बंद होने के चलते बुजुर्गों और बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने तक कई जोखिम भरे रास्तों से होकर गुजर रहे हैं संबंधित विभाग और विधायक के साथ साथ परशासन को भी इस मामले में अवगत करवाया गया है लेकिन ग्रामीणों की समस्या को लेकर ना शासन और प्रशासन गंभीर हैं केवल राष्ट्रीय राजमार्ग तक सबकी नजरें रह गई हैं जबकि चमोली जिले का अधिकतम भाग ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है और ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें बंद होने से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है राहुल सिङ्गः छेत्र पंचायत सदस्य
 थराली विधायक मुन्नी देवी शाह का कहना है उनके छेत्र की कोई भी सड़क 2 दिन से जयदा बन्द नही हो सकती है क्योकि प्रशांसन बहुत अच्छा काम कर रही है। 50-50 जेसीबी खड़ी है सड़कों को खोलने में कोई दिक्कत नही है। अब सवाल ये उठता है कि  जनता सड़क बन्द होने से गांवों में कैद हो गयी लेकिन विधायक का इतना बड़ा बयान की 2 दिन से जयदा सड़क बन्द नही है। ऐसे में समझा जा सकता है कि थराली विधायक  अपनी जनता के लिये कितनी गम्भीर है।
केस -ठेली गांव के 51 वर्षीय बलवीर सिंह रावत को सोमवार पैर में चोट लगने गंभीर घायल हो गये चलने की स्थिति में नहीं थे इस पर गांव के युवाओं द्वारा कुर्सी पर घायल को 2किमी पैदल गरमथा तोक के साथ लगते पलेठी गांव तक पहुंचाया। यहां से बलवीर सिंह रावत को वाहन से गोपेश्वर अस्पताल लाया गया।
इस दौरान ग्राम मैड-ठेली के अब्बल सिंह,सोहन सिंह,हरेन्द्र सिंह, सूरज,धीरज,धनवीर,अंकित,अनु,संदीप,कल्याण,विजय,संजय,प्रमोद,मोहन,मनोज आदि मौजूद थे