Home उत्तराखंड जिलापंचाय सदस्य ने किया आपदा प्रभावित गांवों का भ्रमण

जिलापंचाय सदस्य ने किया आपदा प्रभावित गांवों का भ्रमण

29
0

चमोली  जिलापंचायत सदस्य पिलंग वार्ड विक्रम बत्र्वाल ने दशोली ब्लाॅके के ठेली, मैड, पलेठी की आपदा प्रभावितो क्षेत्रों का भ्रमण किया और ग्रामीणों से मुलाकात की, इस दौरान गांव में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य का लेागों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और आपदा से हुए नुकसान की जानकारी दी । जिला पंचायत सदस्य द्वारा ग्रामीणों को कारोना महामारी से बचाव के लिए सेनेटाइजर भी वितरण किया गया। वहीं पिछले दो हफतों से कुहेड मथरपाल सडक बंद है जल्द से जल्द खुलवाने की मांग की। इस दौरान लोगो लासी सरतोली सडक पर सडक कटिंग का मुआवजी 10वषों में न मिल पाने की बात कही वहीं कुहेड मथरपाल सडक कटिंग के दौरान लोगों की काश्ताकारी भूमि का मुआवजा न मिल पाने की बात रखी । वही जिलापंचायत सदस्य ने कहा कि आपदा के नुकसान के लिए प्रशासन को पूर्व मे ंभी सूचना दी गई थी और लगातार वार्ता की जा रही है। इस मौके पर रोशन खनेडा ग्रा प्र मेड-ठेली, राहुल रावत क्षे प स राहुल रावत, दीपा देवी ग्रा प पलेठी, बीरेन्द्र सिंह पूव प्रधान लासी, कमला देवी, देवेन्द्र फस्र्वाण, विलोक सिह, दरवान सिंह, यशवंत सिंह, सुनीता देवी, पुष्कर सिंह आदि मौजूद रहे