Home उत्तराखंड बर्फवारी और बारिस से लकदक हुए गांव, पर्यावरण के लिए संजीवनी होगी...

बर्फवारी और बारिस से लकदक हुए गांव, पर्यावरण के लिए संजीवनी होगी साबित

17
0

चमोली: जनपद चमोली में पिछले दिन भी बर्फबारी के बाद चारों ओर बर्फ की चादर से प्रकृति के सुंदर नजारे नजर आ रहे हैं। जनपद के 200 से अधिक गांव में बर्फबारी हुई है इस बर्फबारी से जहां प्रकृति अपने खूबसूरत स्वरूप में देखने को मिल रही है,

वही प्राकृतिक जल स्रोतों को भी यह बर्फ संजीवनी साबित हो रही,
बर्फबारी के बाद काश्तकारों में खुशी नजर आ रही है क्योंकि शीतकाल के दौरान बर्फबारी होने से सेब की फसल को सबसे अधिक फायदा होता है और अच्छी बारिश और बर्फबारी से काश्तकारों को अच्छी फसल की भी उम्मीद जगी है

* दूसरी और जनपद के 200 से अधिक बर्फ आच्छादित क्षेत्र में आवाजाही की समस्याएं भी खड़ी हो जाती है और इन जगहों पर रहने वाले गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाना चुनौती पूर्ण हो जाता है जिसको लेकर अपर चिकित्सा अधिकारी एमएस खाती बताते हैं कि पर आच्छादित वाले गांव में निवास करने वाली गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसूती के लिए आशाओं व एएनएम को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं ।