Home उत्तराखंड खेल संघों ने युवा कल्याण, खेल विभाग के एकीकरण का किया विरोध

खेल संघों ने युवा कल्याण, खेल विभाग के एकीकरण का किया विरोध

37
0
चमोली : जिले के खेल संघों ने खेल और युवा कल्याण विभाग के सचिव को ज्ञापन भेजकर खेल तथा युवा कल्याण विभाग के एकीकरण न किये जाने की मांग की है।
चमोली जिले के हैंड बाल संघ के महासचिव प्रियंक किमोठी, एथलेटिक्स संघ के महासचिव गोपाल बिष्ट, फुटबाॅल संघ के महासचिव तनवीर अहमद, बैडमिंटन के हेम दरमोडा, टीटी के अध्यक्ष डाॅ. यदुनंदन भट्ट, वालीबाॅल संघ के अध्यक्ष  कमल रावत ने सचिव को भेजे गये ज्ञापन में कहा है कि खेल और युवा कल्याण विभाग का कार्य क्षेत्र अलग-अलग है। जहां एक ओर खेल विभाग युवाओं में छिपी प्रतिभा को निखारने का कार्य करती है तो वहीं युवा कल्याण विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में महिला मंगल दल व युवक मंगल दलों के हितों की रक्षा के लिए कार्य करती है। खेल विभाग में खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए प्रशिक्षकों के माध्यम से प्रशिक्षण देकर उन्हें राष्ट्रीय तथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाते है। ऐसे में दोनो विभागों का एकीकरण प्रतिभावान युवाओं के साथ अन्याय होगा। उन्होंने मांग की है कि इस दिशा में सकारात्मक सोच के साथ पहल की जाए ताकि युवाओं के भविष्य के साथ खिLवाड़ न हो।