Home उत्तराखंड 207 घण्टे का वर्चुवल कवि सम्मेलन कर बुलंदी संस्था ने बनाया रिकॉर्ड

207 घण्टे का वर्चुवल कवि सम्मेलन कर बुलंदी संस्था ने बनाया रिकॉर्ड

41
67

बुलंदी संस्था द्वारा हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत सुभाष चौक निकट प्रतीक्षालय हॉल गोपेश्वर में आयोजित किया गया कवि सम्मेलन l हाल ही में सबसे बड़े वर्चुअल कवि सम्मेलन 207 घण्टे लगातार का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली बुलंदी साहित्यिक संस्था ने गोपेश्वर में आयोजित किया कवि सम्मेलन l
सम्मेलन में युवा व नवोदित कवियों ने जमकर के कविता पढ़ी औऱ तालियाँ बटोरी कवि हरि प्रसाद मंगाई जी ने राज्यभाषा हिंदी भाषा के प्रचार -प्रसार की बात रख के लोगो को जागरूक किया l तो कवियित्री भागीरथी कुंजवाल जी ने बेटियों की रचना पढ़ी और बताया कि ओलंपिक क्या सेना व हर जगह बेटियां ही छा रही हैं l साथ ही कवि अनुराग पोखरियाल जी एक सवाल खुद से कविता पढ़ी और समाज की विसंगतियों पर करारा तंज कसा कवयित्री आशा रावत ने मानवीय संवेदना पर रचना पढ़कर माहौल बनाया l वहीं कई नवोदित कवियों ने अपने जीवन का पहला काव्यपाठ कर साहित्य जगत में अपने हस्ताक्षर करे l कार्यक्रम का संयोजन बुलंदी संस्था की गोपेश्वर प्रभारी युवा कवयित्री गीता मैंदुली ने किया साथ ही संचालन कवयित्री अनीशा ने किया मुख्य अतिथि व वक्ता के तौर पे आदरणीय श्री भरत भूषण जी उपस्थित रहें l बुलंदी संस्था की प्रभारी कवयित्री गीता मैंदुली ने बुलंदी संस्था के उद्देश्य के बारे बताया साथ ही हाल ही उनका विश्व रिकॉर्ड इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने की भी घोषणा की जिसमें जिले से कई कवियों ने काव्य पाठ भी किया था l इस मौके पर नेहा , ज्योति, योगिता, गीता नेगी, अनीशा, पवन, कृष्णा ,संगीता बिष्ट,आरती गुंसाई , उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि बुलंदी संस्था अंतरराष्ट्रीय स्तर पे कार्य कर रही है l जल्द ही ख्यातिनाम अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय कवि भविष्य के कवि सम्मेलनो में गोपेश्वर आयेंगे l बताते चले कि भारत सरकार की राजभाषा नीति/नियमों के अनुसरण में राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए वर्ष भर कई समारोहों का आयोजन किया जाता है। प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को ‘हिन्दी दिवस’ मनाया जाता है और 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक हिन्दी पखवाड़ा मनाया जाता है। यह आयोजन उसी के अंतर्गत आयोजित किया गया l

Comments are closed.