Chamoli: चमोली जनपद में अलकनंदा पर निर्माणाधीन विष्णु गार्ड परियोजना को निर्मित करने वाली टीएचडीसी प्रबंधन के खिलाफ स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन किया, स्थानीय लोगों ने 8 सूत्र मांगों को लेकर मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन दिया, स्थानीय लोगों का कहना है कि विष्णु प्रयाग परियोजना के निर्माण में लोगों ने अपना जल जंगल जमीन सब कुछ दिया , शासन और प्रशासन के लोगों ने कंपनी के साथ मध्यस्थता करते हुए स्थानीय लोगों के सामने विकास एवम हक हक्क को लेकर बातें रखी थी लेकिन कंपनी प्रबंधन और प्रशासन द्वारा लगातार स्थानीय लोगों की अनदेखी की जा रही है, स्थानीय लोगों को लेकर विष्णु गाड़ परियोजना प्रबंधन का रवैया कभी भी ठीक नहीं रहा,
कंपनी प्रबंधन द्वारा कंपनी निर्माण के समय स्थानीय लोगों से वायदा किया गया था कि उनके बच्चों के लिए यहां पर अंग्रेजी स्कूल और एक उच्च स्तरीय अस्पताल खोला जाएगा लेकिन वर्तमान समय तक भी ना तो स्कूल खुला और नहीं कोई अस्पताल क्षेत्र में जो पर्यावरणीय नुकसान होगा और प्राकृतिक जल स्रोतों के साथ-साथ प्रभावित क्षेत्र के लोगों के काश्तकारी भूमि को जो भी नुकसान होगा उसकी भरपाई कंपनी द्वारा की जाएगी वहीं वर्तमान में निर्माणधीन कंपनी के निर्माण से स्थानीय लोगों के आवासीय भवनों में भी लगातार दरारें आ रही हैं जिसको लेकर भी कंपनी प्रबंधन पूरी तरह से हीला हवाली भारत रहा है उन्होंने कहा कि अगर कंपनी प्रबंधन उक्त मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं करती है तो आने वाले समय में इससे भी उग्र आंदोलन कंपनी के विरोध में स्थानीय लोगों द्वारा किया जाएगा
इस दौरान पंकज कुमार ग्राम प्रधान संजय राणा ग्राम प्रधान मनोरमा देवी ग्राम प्रधान बहादुर सिंह रावत संघर्ष समिति के अध्यक्ष अतुल साल पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी कामरेड बस्ती लाल हर्ष राज तड़ियाल हरीश पुरोहित हरीबोधिनी खत्री भारत सिंह नीरज देवी शंभू प्रसाद सती आदि मौजूद रहे