Home उत्तराखंड ग्राम पंचायतों और नगरों में आयोजित की गई मतदाता चौपाल

ग्राम पंचायतों और नगरों में आयोजित की गई मतदाता चौपाल

18
0

चमोली: मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिये किए गया प्रेरित, जिला निवार्चन विभाग की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों और नगरों में चौपाल आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। जिले में चौपाल लगाने के साथ ही जिलाधिकारी कार्यालय व तहसीलों में सेल्फी प्वाइंट भी स्थापित किए गए हैं। जिनके माध्यम से मतदाताओं को आवश्यक रूप से मतदान करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।

चमोली में शुक्रवार को नगर पालिका परिषद चमोली-गोपेश्वर, गौचर, जोशीमठ और नगर पंचायत पीपलकोटी की ओर से विभिन्न वार्डों में मतदाता चौपाल का आयोजन किया गया। साथ ही जनपद के पाड़ली, सिमली, रविग्राम सहित अन्य गांवों में मतदाता शपथ, महिला चौपाल के साथ ही अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिलाधिकारी कार्यालय चमोली, तहसील कार्यालय चमोली व पीजी कॉलेज गोपेश्वर, में युवा मतदाताओं ने सेल्फी प्वाइंट के साथ फोटो खींच कर शत प्रतिशत मतदान हेतु संकल्प दोहराया। नगर क्षेत्रों में ध्वनि प्रसारक यंत्रों की मदद से भी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।