Home धर्म संस्कृति लाटू देवता वाण मन्दिर के खुले कपाट

लाटू देवता वाण मन्दिर के खुले कपाट

44
0

लाटू देवता मन्दिर के 2 बजकर ग्यारह मिनट पर विधि विधान के साथ विश्व प्रसिद्ध लाटू धाम के कपाट,हजारों श्रद्धालु बनें कपाट खुलने के साक्षी।

-हिमालय के अंतिम गाँव वाण में स्थित मां नंदा देवी के धर्म भाई और सिद्धपीठ लाटू देवता मंदिर के कपाट आज बैशाख महीने की पूर्णिमा के अवसर पर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये हैं। दोपहर 2 बजकर 11 मिनट पर कपाट विधि विधान से खोले गये। अब श्रद्धालुओं आगामी 6 महीने तक यहाँ पूजा अर्चना कर सकतें हैं।हम अपने दर्शकों को बता दें कि लाटू देवता नंदादेवी के धर्मभाई हैं जो.हर बारह वर्षों में हिमालयी कुंभ के नाम से जानी जाने वाले नंदा राजजात की हिमालय तक अगवानी करते हैं।जिससे वह यात्रा निर्विघ्न संपन्न होती है।

हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति और लाटू भगवान के जयकारों से लाटू देवता का पावन धाम गुंजयमान हो गया। लाटू मन्दिर के पुजारी श्री खेम सिंह नेगी नें कपाट खोलने की प्रक्रिया पूर्ण की। बताते चले की हर साल लाटू देवता के कपाट बैशाख पूर्णिमा पर खुलते हैं और मंगशीर्ष पूर्णिमा पर बंद होते हैं।

लाटू मंदिर के कपाट खुलने पर मंदिर परिसर में स्थानीय महिलाओं नें पारम्परिक परिधानों और आभूषणों को पहनकर लयबद्ध और कतारबद्ध होकर चांचणी, झोडा लोकनृत्य प्रस्तुत करके हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। महिलाओं द्वारा पारम्परिक लोकगीतों और जागरों की सुंदर प्रस्तुति दी गयी। इस दौरान दूर दूर से आये श्रद्धालु भी जमकर थिरकते रहें।

हजारों श्रद्धालु बनें कपाट खुलने के साक्षी।

विगत दो सालों से लाटू देवता के कपाट खुलने के अवसर पर बेहद सीमित संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही थी लेकिन इस साल रिकार्ड तोड श्रद्धालु कपाट खुलने के साक्षी बने। दूर दूर से श्रद्धालु लाटू धाम पहुंचे थे।