Home उत्तराखंड भारत-तिब्बत सीमा के अंतिम गांव से 26 वर्षीय सोमेश साइकिल से कन्याकुमारी...

भारत-तिब्बत सीमा के अंतिम गांव से 26 वर्षीय सोमेश साइकिल से कन्याकुमारी के लिये हुआ रवाना

30
0
  • 40 दिनों में 4035 किमी की यात्रा पूर्ण कर सोमेश पहुंचेगा कन्याकुमारी
  • यात्रा में स्वच्छ हिमालय, पर्यावरण संरक्षण और फिटनेस मंत्र साइक्लिंग मुहीम के प्रति लोगों करेगा जागरुक


बदरीनाथ। भारत-तिब्बत सीमा पर स्थित अंतिम गांव माणा से रविवार को बामणी गांव निवासी 26 वर्षीय सोमेश पंवार कन्याकुमारी यात्रा के लिये रवाना हो गया है। सोमेश 40 दिनों की इस यात्रा में 4035 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय करेंगे। रविवार की सुबह माणा गांव में पूजा-अर्चना के बाद बदरीनाथ के धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल ने हरी झंडी दिखाकर सोमेश को यात्रा के रवाना किया। यहां उन्होंने वैदिक मंत्रों से पूजा-अर्चना कर भगवान बदरी विशाल से यात्रा के सफलतापूर्वक संपन्न होने की मनौती मांगी।
सीमा क्षेत्र के अंतिम गांव माणा से शुरु सोमेश की यात्रा की दूरी जहां 4035 किलोमीटर की है। वहीं यात्रा का समय शीतकाल के शुरुआत में होने से यात्रा रोमांच के साथ चुनौतियों से भरी होगी। सोमेश द्वारा तय कार्यक्रम के तहत यात्रा देश के विभिन्न राज्यों, नगरों, शहरों और गांवों से होते हुए 40 दिनों में कन्याकुमारी पहुंचेगी। सोमेश ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य स्वच्छ हिमालय, पर्यावरण संरक्षण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिटनेस मंत्र साइक्लिंग मुहीम के प्रति लोगों को जागरुक करना है। धर्माधिकारी भुवन उनियाल ने कहा कि सामाजिक हितों के किये जा रहे कार्यों का देवता सदैव मार्ग प्रशस्त करते हैं। सोमेश की ओर से सामाजिक चेतना को जागरुक करने की मुहीम का शुरु किया जाना क्षेत्रीय लोगों के लिये गर्व की बात है। इस मौके पर ग्राम प्रधान माणा पीताम्बर मोल्फ़ा, नगर पंचायत के ईओ सुनील पुरोहित, पर्वतारोही विमलेश पंवार, बीजेपी के अंशुमान भंडारी, रितेश सनवाल, मनदीप भंडारी, अमन मेहता समेत ग्रामवासी मौजूद थे।