Home उत्तराखंड चेतावनी: मुलभूत सुविधाओ ओर सड़क सुचारु करने की मांग को लेकर...

चेतावनी: मुलभूत सुविधाओ ओर सड़क सुचारु करने की मांग को लेकर 24 अगस्त से उर्गम क्षेत्र के ग्रामीण करेगे आंदोलन

2
0

जोशीमठ: जनपद चमोली में भारी बारिश के बाद जोशीमठ विकासखंड की उद्गम क्षेत्र में संपर्क मार्ग बंद हो गया था जिसके बाद क्षेत्र में पर्यटन व्यवसाय चौपट हो गया था वहीं स्थानीय काश्तकारों को भी खासी खासा नुकसान उठाना पड़ा खाद्य सामग्री के साथ-साथ घरेलू सिलेंडर तक गांव में नहीं पहुंच पा रहे हैं क्षेत्र की समस्याओं को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उप जिलाधिकारी जोशमन से सड़क सुचारु करने की मांग को लेकर मुलाकात की थी लेकिन 15 दिन बाद भी सड़क न खुलने के कारण लोगों में नाराजगी है प्रधान संगठन जोशीमठ के ब्लॉक अध्यक्ष अनूप नेगी ने बताया कि पिछले 15 दिन से अधिक का समय हो चुका है और अभी तक हेलंग- उर्गम मोटर मार्ग जो कि दैवीय आपदा के चलते अवरूद्ध हुआ है को नहीं खोला गया है। उर्गम घाटी के 09 ग्राम पंचायतों में खाद्यान्न संकट गहरा गया है, उक्त के सम्बन्ध में घाटी के समस्त जनप्रतिनिधियों ने पूर्व में भी प्रशासन को एक सप्ताह बाद जनान्दोलन करने की सूचना लिखित रूप में दिया था किन्तु दुर्भाय आज तक उक्त मोटर मार्ग को नहीं खोला गया है। अब घाटी के समस्त ग्रामीणों ने निश्चित किया है कि यदि 23 अगस्त 2023 तक इस मोटर मार्ग को आवाजाही हेतु सुचारू नहीं किया गया तो दिनाँक 24 अगस्त 2023 को उर्गम घाटी की समस्त जनता तहसील घेराव करेंगे।