Home Uncategorized कूडे के ढेर और बदबू के साथ होता स्वागत, कर्णप्रयाग विधायक ने...

कूडे के ढेर और बदबू के साथ होता स्वागत, कर्णप्रयाग विधायक ने भी जताई चिंता

41
0

चमोलीः जनपद मंे चारधाम यात्रा के मुख्य पडाव जोशीमठ और कर्ण नगरी कर्णप्रयाग के प्रवेश द्वार पर स्वागत कूडे के ढेर और बदबू के साथ होता है। कर्णप्रयाग नगरपालिका नगरपंचायतों के प्रवेश द्वारों पर कूडे का अंबार लगा है जो एक बुरा संदेष लोगों तक पहुंचा रही है।


देश भर में प्रधामंत्री द्वारा स्वच्छता अभियान केा लेकर देषवासियों को जागरूक किया जा रहा है लेकिन चमोली जिले की अगर बात करें तो यहां पर चारधाम यात्रा के मुख्य पडावों के प्रवेष द्वारा पर आपकों टनों कूडा मिल जायेगा। इसकी बदबू से परेषान लोग हमेषा नगरपंचायत नगर पालिकाओं से समस्या के समाधान की गुहार लगाते हैं लेकिन यहां किसी को कोई फर्क नहीं पडता है। सामाजिक संगठन भी इस मामले में कहते हैं कि चारधाम यात्रा के साथ स्थानीय लेागों नेताओं, कर्मचारी अधिकारियों का यहां से आना जाना होता है सभी को इस समस्या से रूबरू होकर ही गुजरना पडता है लेकिन इसके समाधान के लिए हमेषा कछुवाचाल ही नजर आती है। विष्व हिंदू परिशत के जिला संयोजक पवन राठौर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कूडे के निस्तारण एसी जगहों पर हो राश्ट्रीय राजमार्गों से दूर हो ताकि आम जनमानस के साथ देष विदेष से आने वाले श्रद्धालू गलत संदेष के साथ न जायें।


कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने चिंता जताते हुए कहा कि कूडा निस्तारण के लिए जगह चयन की जा रही है और इसके निस्तारण की स्थाई व्यवस्था बनाने की प्रक्रिया जारी है।
मामले में राजेन्द्र सजवाण अधिशासी अधिकारी नगरपालिका कर्णप्रयाग ने बताया की कूड डम्पिंग की समस्या के स्थाई समाधान हेतु जमीन चयनित की गई और जिसकी फाईल जिलाप्रशासन को प्रषित की जा चुकी है। बदरीनाथ राष्टीय राजमार्ग पर डंपिग कूडे को पूरी तरह से छिपाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। ।