Home उत्तराखंड जंगलों की आग बुझाने के लिए केंद्र ने भेजा हेलीकाप्टर

जंगलों की आग बुझाने के लिए केंद्र ने भेजा हेलीकाप्टर

30
0

नई टिहरीः जंगलों में लगातार बढ रही आग को देखते हुए अब केन्द्र सरकार ने भी आग बुझााने के लिए हेलाकाप्टर लगा दिये हैं, हालांकि अभी टिहरी जिले के कुछ हिस्सों में आग बुझाने के लिए हेलीकाप्टर का प्रयाग किया जा रहा है। जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए हेलीकॉप्टर ने टिहरी झील से पानी भरकर जंगलों की आग बुझाने के लिए उड़ान भरी । नरेंद्र नगर वन प्रभाग के अदवाडी और गजा के जंगलों में हेलीकॉप्टर ने पानी डालकर बुझाई आग। रेंज अधिकारी आशीष डिमरी ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने दो बार टिहरी से पानी भरा। टिहरी से हेलीकॉप्टर और पौड़ी की ओर रवाना हो गया। ऐसे मंे अब देखने वाली बात होगी कि जिस तरह से दावानल अपने उग्र रूप में है उस पर काबू पाने में हेलीकाप्टर कितना कारगर साबित होगा।