SSP अल्मोड़ा श्री प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा निर्देशन में थाना चौखुटिया पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री नरेन्द्र गिरी द्वारा सूचना दी गई कि 26 अगस्त रात्रि 9 बजे के आसपास चौखुटिया के अति दुर्गम क्षेत्र ग्रामसभा पैली अखोडिया में श्री गणेश राम जी जो कि काफी निर्धन परिवार से हैं उनके घर के ऊपर एक बड़ी पहाड़ी टूटकर आ गई जिसमें उनके पूरे परिवार का सामान जमीजोद हो गया।गणेश राम जी के पास सिर्फ दो कमरे हैं जिसमे उनकी पत्नी समेत उनकी 4 लड़कियां रहती हैं समय रहते सभी को उनके द्वारा बचा लिया गया।फिलहाल उनके रहने की व्यवस्था पास के ही किसी घर में कई गई है।

गणेश राम जी के पास 2 कमरे के अलावा कोई भी जमीन नही है।जहां अभी मकान था वहाँ मकान बनाना असंभव है।सबसे पहले उनके लिए राशन एवं रसोई के पूरे सामान की व्यवस्था की गई।इसी क्रम में आज थानाध्यक्ष चौखुटिया अशोक काण्डपाल जी चौकी प्रभारी मासी सुनील धानिक चौकी प्रभारी खीड़ा भूपेन्द्र मेहता द्वारा पीड़ित परिवार के घर जाकर जायजा लिया गया।जिसमें सर्वप्रथम मुख्य समस्या मकान बनाने को लेकर जमीन का नही होना पाया गया।
थानाध्यक्ष चौखुटिया अशोक काण्डपाल जी एवं उनकी टीम द्वारा ग्राम प्रधान पैली से पीड़ित परिवार के लिए आसपास कोई जमीन देखने को कहा गया।जिसका पूरा व्यय थाना चौखुटिया पुलिस के समस्त स्टाफ द्वारा दिया जाएगा।थानाध्यक्ष जी द्वारा पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आस्वासन दिया गया।