चमोलीः जिले के विभिनन विद्यालयों में नये सत्र के लिए नव आगन्तुक छात्रों और उनके अभिभावकों का विद्यालय प्रबनधन द्वारा माल्यर्पण किया गया और बच्चों को भविष्य केा लेकर दिशा निर्देश दिये गये।
इस दौरान नवआगन्तुक छात्र छात्राओें ने निबंध लेखन के साथ विभिन्न प्रतियोंगिताओं में भाग लिया प्रतियोगिता में अब्बल छात्रों को सम्मानित किया गया।
थरालीः शहीद भवानी दत्त इंटर कॉलेज चेपडों में विद्यालय प्रबन्धन और अभिभावकों ने प्रवेशोेत्सव बडी धूमधाम से मनाया।
विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं में अंजली, सुनील जोशी, कुमारी भारती, प्रिया हिमांशु, दिव्या ने प्रथम स्थान व अंकित सरोज, दीपिका, दीपा, आयुष, ज्योति अरूण ने अपनी अपनी कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर उपप्रधान दर्शन शाह, एसएम जी अध्यक्ष केदार जोशी, कुंदन रावत, धीरेन्द्र शाह, विनोज जश्ेाी, लक्ष्मी जोशी, नंदी जोशी, यशोदा भण्डारी, शांति सती, आदि मौजूद रहे।
गोपेश्वरः अटल उतकृष्ट विद्यालय राजकीय इण्टर कालेज गोपेश्वर में नये सत्र में नव आगन्तुक शिक्षार्थियों के स्वागत के लिए प्रवशोत्सव को धूम धाम से मनाया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष गोपेश्वर सुरेन्द्र लाल ने की, कायै्रम में प्रवेश करने वाले सभी छात्रों के अभिभावकों ने भी बडे उत्साह के साथ सहभागिता की।
प्राधानाचार्य डी एस कण्डेरी ने बताया कि विद्यालय में 93 नवीन छात्रों ने प्रवेश लिया है। कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष लीला देवी, नगर पालिका पार्षद नवल भटट, खण्ड शिक्षा अधिकारी बीएल टमटा, प्रांतीय व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रकाश मिश्रा के साथ शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे।
मेहलचौरीः राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज मेहलचौरी मैं प्रवेशोत्सव को बडे धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य शिक्षाधिकारी ललित मोहन चमोली और खण्ड शिक्षा अधिकारी एम एस नेगी द्वारा किया गया।
शिक्षा अधिकारी ने 2021-2022 सत्र में नवीन प्रवेश करने वाले छात्रों की उत्साह को देखते हुए खुशी जताई। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबन्धन की जिम्मेदारी होती है कि वे सभी छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ खेल, संस्कृति के महत्व से भी बच्चों केा जागरूक करें। कार्यक्रम में एनसीसी, एनसस के छात्र शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे