Home उत्तराखंड नीति माणा में सीमा दर्शन यात्रा को लेकर केंद्र स्तर पर करेंगे...

नीति माणा में सीमा दर्शन यात्रा को लेकर केंद्र स्तर पर करेंगे राय मसवराः तीरथ सिंह रावत

27
0

चमोलीः गढवाल सांसद ने भारत तिब्बत सीमा पर नीति, माणा पास देवताल तक सामारिक सुरक्षा के साथ ही सीमा दर्शन यात्रा शुरू करवाने के लिए केंन्द्र स्तर पर प्रस्ताव रखने की बात कही।
बुधवार को गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुचंे, जनपद में 15 अगस्त को बदरीनाथ में ध्वजारोण के बाद उन्होने भारत तिब्बत सीमा से लगे देवताल माणा पास सीमा का निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने गढवाल सांसद से बाघा बॉर्डर की भांति सीमा दर्शन यात्रा शुरू करवाने का प्रस्ताव रखा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कहा सीमा दर्शन यात्रा से का शुभारम्भ किये जाने से जहंा लोग अपनी सीमाओं को जान पायेंगे। वहीं इससे रोजगार के अवसर तैयार होंगे।

वहीं गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि नीति घाटी, टिम्मर सेंण महादेव के साथ सीमादर्शन यात्रा के लिए केंद्र में प्रस्ताव रखा गया है। उन्होने यह भी कहा कि सामरिक दृष्टिकोण से ये पूरा क्षेत्र बहुत ही संवेदनशील है। सीमादर्शन यात्रा को लेकर गृह मंत्रालय के साथ रक्षा विशेषज्ञों से राय मसवरा करने के बाद निर्णय लिया जायेगा। इस दोरान नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पापासवान भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, महामंत्री नवल भटट, पुष्कर सिंह राणा, मोहन नेगी, नंदिता रावत, त्रिभुवन सिंह , हीरा सिंह, कर्नल एच एस रावत आदि मौजूद रहे।