चमोली :गैरसैंण नगर पंचायत में मल्टीस्टोरी वाहन पार्किंग निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री घोषणा के तहत गैरसैंण में 169 वाहन क्षमता के मल्टीस्टोरी पार्किंग निर्माण को लेकर भूमि चयन के साथ ही इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। पार्किंग बनने से गैरसैंण में लोगों को रोजमर्रा लगने वाले जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा। उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम द्वारा गैरसैंण में पार्किंग निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। संस्था के अधिकारियों ने गुरूवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के समक्ष गैरसैंण में प्रस्तावित पार्किंग निर्माण के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पार्किंग निर्माण हेतु चयनित भूमि, डिजाइन एवं आंगणन की गहन समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कुछ बिंदुओं पर संशोधन करते हुए संस्था को शीघ्र संशोधित प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के मुख्य बाजार में प्रस्तावित वाहन पार्किंग में एक समय में करीब 169 गाड़ियां पार्क हो सकेंगी। इससे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू होगी। शासन से स्वीकृति मिलते ही पार्किंग का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी, ग्रामीण निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एलपी भट्ट सहित कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता मौजूद थे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.