Home उत्तराखंड चमोली को बनायेंगे कीवी हब- तेजपाल सिंह

चमोली को बनायेंगे कीवी हब- तेजपाल सिंह

91
0

कुछ कर गुजरने की जिद हो तो हर चुनौती आसान होती है। जनपद चमोली के दशोली ब्लॉक के गोविंद प्रसाद मैठाणाी ने स्वरोजगार की एक मिशाल पेश की है। शहरों में रेाजगार की खोज के लिए पलायन करने वाले युवाओं के लिए उदाहरण पेश करते हुए लाखों की कीवी का उत्पादन किया है।


– जनपद चमोली के दशोली ब्लॉक के जुमला निवाशी गोविंद प्रसाद मैठाणी ने उद्यान विभाग के सहयोग से 2018-19 में डेढ सौ से अधिक कीवी की पौध रोपित की थी उनकी अथक मेहनत से आज सभी पौध जीवित होने के साथ फल दे रही है। गोविंद प्रसाद मैठाणी बताते हैं कि उनके पास काफी जमीन थी जो खाली पडी थी और उनके पास रोजगार का कोई मजबूत माध्यम भी नहीं है

 

ऐसे में उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर स्वरोजगार पर काम करने का मन बनाया और उनकी पत्नी बेटा पोते सभी दिन रात मेहनत कर इस काम में जुट गये जिसके परिणाम स्वरूप आज वे लगभग डेढ सौ कीवी की पौध को फल देने लायक बना पाये। उन्होंने बताया कि कीवी का पौध बहुत ही महत्वपूर्ण है बाजार में इसके एक फल की कीमत कम से कम 40 रूपये है। उसके बगीचे में हजारों कीवी लगे है। जिससे उनके परिवार को एक बडा आधार मिला है । सभी युवाओं को पलायान करने के बाजाय अपने जगहों पर इस तरह के कार्य करने चाहिए।

 वहीं मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह का कहना है कि उनके द्वारा जनपद में कीवी के उत्पादन के लिए काश्तकारों के मांग के अनुसार पौध वितरित की गई थी जिसमें गोविंद प्रसाद मैठाणी ने 90प्रतिशत पोध को जीवित रखा और आज उनकी मेहनत से सभी पौध फल दे रहे है। वहीं उन्होने बताया कि इन दिनों पहाडों में जंगली जानवरों के नुकसान के कारण भी काश्तकार खेती से दूर भाग रहा है लेकिन कीवी को बंदर और सुवर नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और कीवी मेडिशनल प्लाण्ट है जो इम्यूनिटी बूस्टर का कार्य करता है कोरोना काल में कीवी की डिमाण्ड बहुत बढ गई थी, कीवी डेंगू में भी महत्वपूर्ण है। उद्यान अधिकारी का कहना है कीवी को लेकर काश्तकारों इसी तरह का प्रदर्शन रहा तो वे कलस्टर बनाकर चमोली को कीवी हब बनायेंगे।