चमोली: राष्ट्रीय महिला शक्ति वंदन के तहत खेल विभाग के तत्वाधान में सोमवार को महिलाओं की स्पोटर््स स्टेडियम गोपेश्वर से घिघंराण मोटर मार्ग पर जीरो बैण्ड तक दो किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ में युवा कल्याण, होम गार्ड, खेल विभाग, पुलिस की महिला कार्मिकों और पीजी कालेज गोेपेश्वर की बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक आनंद सिंह और महिला मोर्चा अध्यक्ष डॉ0 हिमानी वैष्णव ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया।
महिला शक्ति वन्दन मैराथन में 180 महिला एवं बालिकाएं शामिल हुई। पीजी कॉलेज गोपेश्वर की दीया व ऊषा बिष्ट ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय, होमगार्ड चमोली से निकिता ने तृतीय, पीजी कॉलेज गोपेश्वर से सावित्री व बबीता ने क्रमशः चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार होमगार्ड की रेखा देवी, युवा कल्याण विभाग की शकुन्तला देवी, पीजी कॉलेज गोपेश्वर की चन्द्रकला, रश्मि व मीनाक्षी ने प्राप्त किया। महिला मोर्चा अध्यक्ष डॉ हिमानी वैष्णव एवं संयोजक चन्द्रकला तिवाड़ी ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस दौरान आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों, अधिकारी/कर्मचारियों, प्रतियोगिता के निर्णायकों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी आनन्द सिंह नयाल, दिगम्बर उनियाल टीएसआई पुलिस विभाग, प्रभारी जिला कमांडेंट होमगार्ड दीपक कुमार भट्ट, श्रीमती लता झिंक्वाण प्रभारी प्रधानाचार्य जीजीएचएस नैग्वाड, बीओ पीआरडी दीपक बिष्ट, आदर्श पंत, राजदीप पंत, खेल विभाग के सीएओ वीएस चौधरी, एनएस नेगी, राजपाल सिंह, उत्तम सिंह, देवेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, लखपत सिंह शिक्षा विभाग से सीएओ शंकर सिंह, कुंवर सिंह रावत जीआईसी गोपेश्वर एवं विभिन्न संस्थाओं के टीम प्रभारी सहित निर्णायक केसी पंत, हरेन्द्र सिंह कुंवर, रमेश पंखोली, लता झिंक्वाण, सुनीता कठैत, रश्मि विष्ट, हेमा नयाल, संगीता नेगी, राहुल राणा मौजूद थे। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन श्री केसी पन्त द्वारा किया गया।