Home उत्तराखंड स्वीप के तहत चमोली में आयोकिया किया गया युवा मतदाता संवाद कार्यक्रम

स्वीप के तहत चमोली में आयोकिया किया गया युवा मतदाता संवाद कार्यक्रम

32
0

चमोली: स्वीप के तहत सोमवार चमोली जनपद में युवा मतदाता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत गोपेश्वर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवा महिला मतदाताओं से संवाद किया गया। इस दौरान स्वीप के सह समन्वयक डा. दर्शन नेगी युवा व नए मतदाताओं का मतदान की शपथ दिलाई।

चमोली जनपद में स्वीप के तहत विभिन्न स्थानों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान कुलसारी, राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्णप्रयाग व राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर में भी युवा मतदाता संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान नए मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई।

दूसरी ओर दिव्यांग रथ के माध्यम से सोमवार को कर्णप्रयाग, नौटी, नंदासैंण, कांसुवा, नगली, भलसौं और आदिबदरी में कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को सक्षम एप्प की जानकारी दी गई। इसके साथ ही मतदाता जागरुकता वाहन के माध्यम से गैरसैंण, भराड़ीसैंण, गैरसैंण, सैंजी, मैहलचौरी, मालसी, खेती, जंगलचट्टी और दीवालीखाल गांवों में जागरुकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर संजीव बुटोला, प्रबोध डिमरी, राजेंद्र प्रसाद सती, सतीश गैरोला और दिनेश थपलियाल आदि मौजूद थे।