Home उत्तराखंड 2 सूत्रीय मांग को लेकर सैनिक कल्याण कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार

2 सूत्रीय मांग को लेकर सैनिक कल्याण कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार

31
0

चमोली जिले की है जहां जिला सैनिक कल्याण विभाग के कर्मचारी अपने दो सूत्रीय मांग को लेकर 3 अगस्त से हड़ताल पर हैं बता दे सातवें वेतनमान का लाभ और कर्मचारियों को विभागीय संविदा में समायोजित करने जैसे अहम मांगों को लेकर जिला सैनिक कल्याण के कर्मचारी आठवें दिन भी हड़ताल पर रहे उन्होंने कहा जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक वे अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। कर्मचारियों का कहना है कि अन्य राज्यों में सैनिक कल्याण विभाग में काम कर रहे कर्मचारी का नियमितीकरण हो चुका है और उन्हें सातवें वेतनमान का लाभ भी मिल रहा है लेकिन यहां पर अभी तक उन्हें सातवें वेतनमान का लाभ नहीं मिल पा रहा है उन्हें साफ तौर पर कहा कि यदि मांगे जल्दी ही पूरी नहीं होती है तो उनका अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण कार्यालय में आने वाली लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्हें बैरंग ही वापस लौटना पड़ रहा है देवेन्द्र सिंह नेगी, कर्मचारी हुकुम सिंह, कर्मचारी