Home ब्रेकिंग न्यूज़ दो दिन के लिए रोकी गई गंगोत्री धाम की यात्रा

दो दिन के लिए रोकी गई गंगोत्री धाम की यात्रा

27
0

उत्तरकाशी। गंगोत्री हाईवे पर हेलगुगाड़ के समीप लगातार पहाड़ी से हो रहे भूसखलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर बंद हो गया है। पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर बहुत तेज गति से आ रहे हैं। हालांकि बीआरओ (बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन) की मशीनरी हाईवे खोलने का प्रयास कर रही है। लेकिन लगातार हो रहे भूसखलन के कारण बीआरओ मार्ग नहीं खोल पा रहा है। वहीं मौसम विभाग के अलर्ट और हेलगुगाड़ पर लगातार हो रहे भूसखलन की स्थिति को देखते अब जिला प्रशासन ने आगामी दो दिन के लिए गंगोत्री धाम की यात्रा रोक दी है। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने गंगोत्री धाम के दर्शन को जाने वाले यात्रियों को उत्तकाशी में रोक दिया है। तो वहीं गंगोत्री धाम से लौटने वाले यात्रियों को गंगनानी सहित हर्षिल, झाला और गंगोत्री में रोका गया है। पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी ने बताया की बीआरओ की संस्तुति और रिपोर्ट के आधार और मौसम विभाग के अलर्ट के आधार पर यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए गंगोत्री धाम की यात्रा को दो दिन के लिए रोक दिया गया है।