Home उत्तराखंड एनएसएस शिविर में छात्रों ने किया योगाभ्यास

एनएसएस शिविर में छात्रों ने किया योगाभ्यास

24
0

चमोली: राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 शिविर सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस मै छात्र-छात्राओं द्वारा 6:00 बजे से 8:00 बजे तक योगाभ्यास कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में छात्रों ने अनुलोम वि विलोम कपालभाति और भंवरी आदि अभ्यास के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की इसी के साथ 9:00 से 10:00 के बीच छात्र-छात्राओं द्वारा संस्कृत महाविद्यालय की परिसर की साफ सफाई के साथ-साथ प्लास्टिक कूड़े का उन्मूलन हेतु गड्ढा बनाकर कूड़े को गड्ढे में दबा कर कूड़ा करकट निपटान का कार्य किया गया प्रातः 10:00 बजे से एनएसएस की छात्राओं द्वारा कुनकुली ग्राम पंचायत के राधा कृष्ण मंदिर व शिव मंदिर परिसर के आसपास के धारे की साफ सफाई का काम श्रमदान के रूप में किया गया इसमें छात्र-छात्राओं ने गांव जाने वाले रास्ते मंदिर वाले रास्ते की झाड़ियां व रास्ते की टूट-फूट को ठीक करने का कार्य किया इसके उपरांत दोपहर बाद छात्र छात्राओं का टीवी को लेकर बौद्धिक सत्र जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किया गया इस सत्र में विनीत थपलियाल मनोज बमोला संजय सिंह राजाराम राज नारायण व्यास आदि ने छात्र छात्राओं को लगातार व्याप्त टीवी रोग के प्रभाव और उसके प्रति सजग रहने से छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में संध्या कालीन सत्र में सभी ग्रुपों की रिपोर्टिंग वह मीडिया रिपोर्टिंग का कार्य ग्रुप लीडरों द्वारा किया गया। कार्य का निर्देशन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस डॉ भालचंद सिंह नेगी व कार्यक्रम अधिकारी डॉ बंदना लोहानी, डॉ रचना टम्टा व एनएसएस वालंटियर के रूप में नेहा बिष्ट आस्था बिष्ट अंशुल भंडारी सचिन बिष्ट गंगा दानू ढाकोली सपना राणा खुशी चौहान आदि छात्र छात्राओं के नेतृत्व में श्रमदान अन्य गतिविधियां संपन्न की गई।