Home उत्तराखंड गौणा को पर्यटन हब बनाने की युवाओं ने की मांग

गौणा को पर्यटन हब बनाने की युवाओं ने की मांग

34
0

चमोलीः सत्तर के दशक में पर्यटन का हब रहा गौणा ताल के पुर्ननिर्माण को लेकर स्थानीय युवाओं ने मांग उठाई है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना चमोली गुरूववार को दशोली ब्लॉक के निजमूला घाटी भ्रमण में पहुंचे इस दौरान स्थानीय युवाआंे ने जिलाधिकारी को गोणा ताल के पुर्ननिर्माण को की मांग रखते हुए बताया कि 1971 से पहले गौणा ताल में पर्यटकों की भरमार रहती थी उस समय यहां पर देश विदेश से पर्यटक पहंुचते थे और यहां पर नौकायन भी होता था। लेकिन 24जुलाई 1971 को गौणा ताल टूट गया जिसके बाद से वर्तमान समय तक गौणा क्षेत्र पर्यटन की दृष्टिकोण से विरान हो गया है। विगत वर्षों में भी स्थानीय युवाओं ने शासन प्रशासन से गौणा ताल को एक बार फिर से पुर्ननिर्माण की मांग रखी थी, तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने घोषणा की थी, वहीं जिलाधिकारी ने भी यहां पर प्राथमिक स्तर पर कार्य शुरू करवाये थे लेकिन वृहद स्तर पर कुछ नहीं हुआ, गुरूवार को एक बार फिर से स्थानीय युवाओं ने जिलाधिकारी से मांग की।
ग्राम प्रधान ईराणी मोहन सिंह नेगी ने जिलाधिकारी को अवगत करवाया कि गौणा ताल को लेकर बहुत संभावनाऐं हैं, अगर गौणा ताल का निर्माण होता है तो यहा केवल निजमूला घाटी के लिए नहीं बल्कि पूरे जनपद के लिए एक पर्यटन हब होगा और रोजगार के लिए एक माध्यम बनेगा।