Home उत्तराखंड भाजपा जिला अध्य्क्ष पर पैसे लेने और जान से मारने की धमकी...

भाजपा जिला अध्य्क्ष पर पैसे लेने और जान से मारने की धमकी मामले में कर्णप्रयाग थाने में युवक ने दी तहरीर

200
0

चमोली: पिछले कई दिनों से भाजपा नेताओं पर पैसे की लेनदेन के साथ नौकरी लगाने के फर्जी मामले सामने आए, जिसमें पूर्व में नंदा नगर पुलिस ने भाजपा के युवा नेता को गिरफ्तार भी किया है, अब भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी पर पैसे लेने का मामला सामने आया है जिसको लेकर कनखुल निवासी राकेश बिष्ट ने कर्ण प्रयाग थाने में तहरीर दी है। तहरीर उन्होंने बताया कि किस भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी और उनके गांव आसपास हैं जिसके चलते उनके पारिवारिक संबंध भी हैं, सत्तारूढ़ पार्टी के जिला अध्यक्ष होने के चलते उन्होंने एक उम्मीद के साथ रमेश मैखुरी से सरकारी नौकरी लगवाने की गुहार लगाई थी जिसको लेकर उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश मखरी ने उनसे ₹100000 लिए, इस पर उन्होंने किसी से मामला शेयर किया जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा जिला अध्यक्ष और उनके ड्राइवर के साथ अन्य लोगों द्वारा उन्हें गाड़ी में बैठाकर जान से मारने की धमकी भी दी गई और सत्तासीन पार्टी की धमकी देते हुए भविष्य में किसी भी मामले में फसाने की चेतावनी दी है। इस मसले पर भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी ने कहा कि उक्त व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी की साख को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, यह आरोप पूरी तरह से गलत है।

पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पवार ने बताया कि तहरीर के अनुसार जांच शुरू की गई है और मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी अब देखने वाली बात होगी तहरीर देने वाला युवक राकेश बिष्ट का आरोप सच है या फिर भाजपा जिला अध्यक्ष।