Home उत्तराखंड गोपेश्वर महाविद्यालय में उद्यमिता विकास कार्यक्रम में युवा सीख रहे उद्यमिता कौशल

गोपेश्वर महाविद्यालय में उद्यमिता विकास कार्यक्रम में युवा सीख रहे उद्यमिता कौशल

9
0

चमोली :उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित एवं भारतीय उद्यमिता संस्थान द्वारा क्रियान्वित देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत 12-दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य
अध्यनरत छात्र छात्राओं को उद्यमिता से स्वरोजगार के लिए उन्मुख करना है। इस 12-दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक 01-03-2025 को क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक उद्यमी एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश गैरोला, प्रभारी प्राचार्य प्रो० ए ० के० जायसवाल एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ० रोहित वर्मा द्वारा किया गया। प्रत्येक दिन विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को उद्यमिता विकास के लिए व्याख्यान आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के पांचवें दिन के पहले सत्र में विषय विशेषज्ञ श्री महेंद्र कफोला, उपप्रबंधक ‘ग्रामोत्थान परियोजना गोपेश्वर’ द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वयं सेवक समूह, इंटीग्रेटिड कृषि परियोजना, मशरूम उत्पादन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। दूसरे सत्र में महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में कार्यरत डॉ० प्रेमलता द्वारा उद्यमिता विकास कार्यक्रम के विभिन्न आयामों के बारें चर्चा की। डॉ० प्रेमलता ने सामाजिक उद्यमिता, नवाचार आधारित उद्यमिता को विभिन्न उधारणों से छात्र छात्राओं को उद्यमिता क्षेत्र हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होने उद्यमिता विकास हेतु रचनात्मक सोच, आत्मविश्लेषण पर भी प्रतिभागियों को उत्प्रेरित किया। आज के सत्र का संचालन महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग में कार्यरत डॉ० बन्दना लोहानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ० रोहित वर्मा (नोडल), श्री नवीन सिंह बिष्ट (डी०यू०वाई० समन्वयक), डॉ० प्रियंका, डॉ० चंदा, डॉ० सौरभ कुमार, डॉ० बिरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।