Home उत्तराखंड नंदानगर के युवा आपदा पीड़ितों के लिए बन रहे हैं सहारा

नंदानगर के युवा आपदा पीड़ितों के लिए बन रहे हैं सहारा

3
0

चमोली: जनपद चमोली के नंदा नगर में इस वर्ष आसमानी कहर ने कई लोगों को बेघर कर दिया है इस आपदा की घड़ी में नंदा नगर के कुछ युवा तिनका तिनका जोड़कर आपदा पीड़ितों का सहारा बनने की कोशिश कर रहे हैं पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष चरण सिंह नेगी अपने पूरे युवा साथियों के साथ नंदा नगर के व्यापारियों के साथ मिलकर आपदा प्रभावित क्षेत्र के परिवारों के लिए मदद के लिए अपील करते हैं व्यापार संघ नंदा नगर के व्यापारियों ने इस अपील को स्वीकारते हुए पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया और चरण सिंह नेगी के नेतृत्व में पूरी टीम ने राहत सामग्री को आपदा प्रभावित परिवारों धुरमा गांव तक पहुंचा जिसके लिए पूरे क्षेत्र के लोगों द्वारा टीम के कार्य को सराहा जा रहा है चरण सिंह नेगी कहते हैं कि वह इस आपदा की घड़ी में हर आपदा पीड़ित परिवार के साथ तन मन धन से खड़े हैं और हर संभव मदद का प्रयास कर रहे हैं इस दौरान कोषाध्य दिलबर सिंह, चरण सिंह नेगी, सुदर्शन सिंह नेगी, दौलत सिंह, राजेश तिवाड़ी, बिक्रम लिंगवाल, विक्रम सिंह, आदित्य विष्ट नंदा नगर की कई युवा मौजूद रहे।