Home Uncategorized युवा कल्याण विभाग के द्वारा किया जाएगा खेल महाकुंभ 2021

युवा कल्याण विभाग के द्वारा किया जाएगा खेल महाकुंभ 2021

35
0

उत्तारखण्ड; राज्य में खेलों का वातावरण सृजित करने, युवाओं का खेलों के प्रति आकर्षण पैदा करने तथा 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के दृष्टिगत युवा कल्याण विभाग के द्वारा खेल महाकुम्भ 2021 का आयोजन किया जा रहा है। उत्तरकाशी जनपद में खेल महाकुंभ प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर बुधवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक आहुत की गई ।

इस मौके पर मुख्य अधिकारी गौरव कुमार ने कहा कि इस वर्ष खेल महाकुंभ 2021 की अन्तर्गत अण्डर 14, 17 एवं 21 आयुवर्ग की बालक/बालिकाओं की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी। उन्होंने न्याय पंचायत स्तर से खेलकूद प्रतियोगितायें 17 से 20 अक्टूबर के मध्यम जबकि विकासखण्ड स्तर पर 23 अक्टूबर से आयोजित की करने के निर्देश आयोजित समिति को दिये। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक न्याय पंचायत एवं विकासखण्ड स्तर पर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों के उपयोगार्थ मास्क सेनीटाइजर आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होनें युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रतियोगिता आयोजन से पूर्व प्रत्येक न्याय पंचायत एवं विकास खण्ड स्तर पर पंजीकरण फार्म अनिवार्य रूप से पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करायें।


बैठक में युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी ने खेल महाकुंभ 2021 के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता में न्याय पंचायत स्तर पर अण्डर 14 आयुवर्ग के बालक/बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। जबकि विकासखण्ड एवं जनपद स्तर पर अण्डर 14,17 एवं 21 आयुवर्ग के बालक/बालिका प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ के अन्तर्गत एथलेक्टिस, कबड्डी, वालीबाल, फुटबाल, बैडमिंटन तथा जनपद स्तर पर इसके अतिरिक्त विभिन्न भारवर्ग में जूडो, ताईक्वांडो एवं टेबिल टेनिस की प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी। उन्होंने कहा कि अण्डार 14 आयुवर्ग में न्याय पंचायत स्तर से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी विकास खण्ड स्तर पर प्रतिभाग करेंगे जबकि विकास खण्ड स्तर से अण्डर 14, 17 एवं अण्डर 21 आयुवर्ग में प्रथम स्तर प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जनपद स्तर पर प्रतिभाग करेंगे, जबकि टेबिल टेनिस, ताइक्वांडो एवं जूडो सीधे जनपद स्तर आयोजित होंगे। वहीं जनपद स्तर से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सेमल्टी, जयनन्द सेमवाल प्रशासनिक अधिकारी नगरपालिका बड़कोट,कुसुम राणा सफाई निरीक्षक नगरपालिका परिषद बाड़ाहाट, जिला खेल समन्वय उत्तम सिंह नेगी, अवतार सिंह चौहान, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप राणा, लोकेन्द्र नेगी, मानवेन्द्र राणा, प्रकाश भण्डारी, तथा खेल प्रशिक्षक आदि मौजूद थे।