Home उत्तराखंड सेवा सप्ताह के लिए पहुंचे विधायक के साथ हुई झडप

सेवा सप्ताह के लिए पहुंचे विधायक के साथ हुई झडप

33
0
फरस्वाण फाट में भ्रमण के दौरान विधायक व जिलाध्यक्ष।
  • भ्रमण पर हरमनी पहुंचे बदरीनाथ विधायक युवाओं से हुई बहस
  • सेवा सप्ताह कार्यक्रम में शामिल होने फरस्वाण फाट पहुंचे थे विधायक
  • कुछ युवाओं से हुई बहस तो समर्थक और युवाओं में हुई हाथापाई
  • विधायक ने कहा बच्चों भविष्य को देखते हुए नहीं करुंगा शिकायत
  • पार्टी पदाधिकारियों ने तहसील प्रशासन से की शिकायत, कार्रवाई की मांग उठाई
फरस्वाण फाट में भ्रमण के दौरान विधायक व जिलाध्यक्ष।

गोपेश्वर। बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट के बुधवार को फरस्वाण फाट भ्रमण के दौरान हरमनी गांव में कुछ युवाओं द्वारा अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया है। जहां मामले में विधायक समर्थक युवाओं की ओर से अभद्रता करने की बात कह रहे हैं। वहीं ग्रामीण युवाओं की ओर से विधायक समर्थकों की ओर से हाथापाई करने की बात कही गई है। पार्टी पदाधिकारियों ने मामले में उपजिलाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
बुधवार को सेवा सप्ताह कार्यक्रम को लेकर बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट व जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट भ्रमण के दौरान जब हरमनी गांव पहुंचे तो यहां कुछ युवाओं की ओर से क्षेत्रीय विकास को लेकर सवाल खड़े किये गये। जिसे लेकर विधायक और युवाओं के बीच बहस शुरु हो गई। जिस पर विधायक नेयुवाआेंं को समझाने का प्रयास किया। लेकिन लगातार सवाल किये जाने से स्थानीय विधायक के समर्थकों ने युवाओं का विरोध शुरु कर दिया। जिस पर यहां दोनों पक्षों में हथापाई शुरु हो गई। माहौल बिगड़ता देख पार्टी जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट व स्थानीय ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामले को शांत किया।

हरमनी में युवाओं की ओर से बदरीनाथ विधायक के साथ अभद्रता की गई है। मामले की जानकारी उप जिलाधिकारी को देकर नियमानुसार कार्रवाई की मांग उठाई गई है।
नवल भट्ट, महामंत्री, भाजपा, चमोली।

 

मैं मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा हूँ, मामले में मेरी ओर से बच्चों के भविष्य को देखते हुए कोई शिकायत नहीं की गई है।
महेंद्र भट्ट, बदरीनाथ विधायक।