Home उत्तराखंड अपर जिलाधिकारी ने धान की फसल के क्रॉप कटिंग प्रयोग का किया...

अपर जिलाधिकारी ने धान की फसल के क्रॉप कटिंग प्रयोग का किया निरीक्षण

21
0

चमोली :अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी ने राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र छिनका के ग्राम बोला में धान की फसल पर किए जा रहे क्रॉप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया। इस दौरान राजस्व टीम द्वारा काश्तकार सुलोचना देवी एवं पंकज के खेतों में 30-30 वर्गमीटर के प्लाट बनाकर नियमानुसार क्राप कटिंग की गई। जिसमें एक प्लाट से 6.20 किलोग्राम तथा दूसरे से 5.80 किलोग्राम बालियों का उत्पादन प्राप्त हुआ। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों के औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किये जा रहे है। इस दौरान उन्होंने किसानों से कृषि एवं अन्य आवश्यक संशाधनों से संबधित समस्याओं एवं चुनौतियों की जानकारी प्राप्त करते हुए उनके समाधान हेतु सुझाव भी दिए।

Previous articleहेमकुण्ड यात्रा ब्यवस्था को लेकर उपाद्यक्ष प्रबंध समिति नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने राज्यपाल से की मुलाकात
Next articleजिलाधिकारी ने आपदा न्यूनीकरण के तहत सुरक्षात्मकार्यों हेतु शीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध कराने के दिए निर्देश