Home उत्तराखंड कर्णप्रयाग ग्वालदम मार्ग पर आया मलबा, बीआरओ ने हटाया मलबा

कर्णप्रयाग ग्वालदम मार्ग पर आया मलबा, बीआरओ ने हटाया मलबा

21
0

नारायणबगड़ के पास कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग चट्टान टूटने से यातायात के लिए हुआ बंद। बीआरओ कर रहा यातायात बहाल करने की कोशिश।* कर्णप्रयाग ग्वालदम-बैजनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नारायणबगड़ के समीप भारी चट्टान टुटने से दोनों तरफ यातायात व्यवस्था बाधित हो गया और सड़क के दोनों छोरों पर वाहनों और यात्रियों की लंबी कतारें लगी हुई है। बीआरओ द्वारा सड़क से मलबा हटाकर सड़क सुचारू किया गया मार्ग में फंसे राहगीरों ने राहत की सांस ली।