Home उत्तराखंड ऋषि गंगा पर बनी झील ने बढाई चिंताए, टीमें कर रही हैं...

ऋषि गंगा पर बनी झील ने बढाई चिंताए, टीमें कर रही हैं निरीक्षण

65
1

तपोवनः ऋषि गंगा के मुहाने पर एक झील बनने की खबरें आयी है शासन प्रशासन ने वाडिया संस्थान के साथ टीमें निरीक्षण के लिए तैनात की है, ऐसे में एक तरफ जहंा टनल में फंसे लोगांे के रेस्क्यू के लिए लगातर सर्च अभियान चलाया जा रहा है वहीं अलकनंदा के तट पर विभिन्न जगहों पर क्षतविक्षित अवस्था मे शवों का मिलना जारी है। पुलिस एसडीआरएफ लगातार लापतों लोगों की खोजबीन कर रही है, लेकिन प्रशासन का पूरा ध्यान 7फरवरी के आपदा के बाद प्रभावित गांवो के साथ तपोवन टनल पर था वहीं एक बडी चुनौती ऋषि गंगा में झील को लेकर आ गई है। हालांकि प्रशासन की तरफ से साधारण सा अलर्ट यह जारी किया गया है कि संध्याकाल में के बाद अलकनंदा के किनारे न जायें। हालांकि झील की तस्वीरें सामने आने के बाद लोगों में इस बात को लेकर भय बना हुआ है अब प्रशासन के सामने यह चुनौती हे कि इस झील के खतरे को किस तरह से कम किया जाय, प्रशासन की तरफ से झील की मानिटरिंग के लिए भेजा गया है। और इस झील के खतरे और इसके वास्तविक स्वरूप की स्थिति पता चल सके।
ेसूत्रों के हवाले से जानकारी मिली की एसडीआरएफ कमांडेण्ट नवनीत भुल्लर टीम के साथ ऋषि गंगा पर बनी झील के स्थलीय निरीक्षण के लिए मौके पर गये हैं और उनके अनुसार झील से किसी तरह का बडे खतरे की बात से नकारा गया है और झील का पानी धीरे धीरे रिस रहा है यही कारण है कि बार बार ऋषि गंगा का जल स्तर बढ रहा है। हालांकि इस पर अभी प्रशासन की तरफ से भी एसडीआरएफ की टीम के वापस आने के बाद वास्तविक स्थिति की जानकारी मिलने की बात की जा रही है।

Comments are closed.