Home उत्तराखंड आपदा विभाग ने राइका बैरागना में कोरोना को लेकर छात्रों को किया...

आपदा विभाग ने राइका बैरागना में कोरोना को लेकर छात्रों को किया जागरूक

24
0

मण्डलः चमोली आपदा विभाग ने दशेाली ब्लाॅक के राजकीय इण्टर कालेज बैरागना में कोराना महामारी को से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया, इस दौरान आपदा अधिकारी नन्दकिशो जोशी ने जानकारी देते हुए कहा कि स्कूल खुलने के बाद बच्चों को बहुत सारी सावधानियों बरतनी होगी ताकि कोई भी बच्चा कोराना से संक्रमित न हो, स्कूल प्रबन्धन के साथ बच्चों की भी उतनी ही जिम्मेदारी है, साजिक दूरिया और मास्क के साथ हाथ धोने और जगह जगह पर खाने पीने के वस्तुओं से परहेज करना होगा और किसी भी तरह की सर्दी खांसी जुखाम होती है तो स्कूल प्रबन्धन को जानकारी देनी होगी ताकि खुद भी बचें और सबकों बचा सकें। कोराना की अभी भी दवाई उपलब्ध नहीं हो पाई है तो इसके लिए सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। इस दौरान धर्मेन्द्र गुसाई मास्टर टेनर, प्रधानाचार्य मनोज तिवारी, दिनेश मैठाणी, मदन बिष्ट, ब्रजमोहन टमटा, प्रेम देवराडी, नागेेन्द्र दरमोडा आदि मौजूद रहे।