Home उत्तराखंड प्रदेश के खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में मिलेगा 4%आरक्षण:रेखा आर्य

प्रदेश के खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में मिलेगा 4%आरक्षण:रेखा आर्य

3
0

देहरादून:प्रदेश के खिलाड़ियों को जल्द ही सरकारी नौकरियों में चार प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री Rekha Arya ने कहा कि सरकार जल्द ही खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण व्यवस्था लाएगी। टिहरी जिले में आयोजित श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले के दूसरे दिन की खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन करते हुए रेखा आर्या ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज के समय में पढ़ाई के साथ खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लेने से युवा अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मेलों के संरक्षण, उत्तराखंड की लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने और उसके संवर्द्धन के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल ने कि प्रदेश सरकार ग्राम्य विकास को लेकर तेजी से काम कर रही है और भविष्य में गांव ही राज्य की आर्थिक विकास की धुरी होंगे।