Home Uncategorized एलडीआर एफ ने बांटी राहत सामग्री

एलडीआर एफ ने बांटी राहत सामग्री

28
0

चमोली जिले के युवाओं द्वारा तैयार किया गया एलडीआरएफ  संगठन ने घाट ब्लॉक किए पडेर गांव में आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री पहुंचाई जिस पर आपदा प्रभावित ने एसडीआरएफ टीम का धन्यवाद किया। एलडीआरएफ टीम चमोली जिले में पिछले कई वर्षों से आपदा प्रभावितों के लिए संकटकाल में देवदूत बनकर मदद करती हैं इससे पूर्व घाट ब्लॉक देवाल ब्लॉक थराली जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में आपदा के दौरान खाद्यान्न के साथ-साथ जरूरी सामान आपदा प्रभावितों  तक पहुंचाने का काम एलडीआरएफ लोगों की मदद से पहुंचाती है। लोगों का कहना है कि जैसे स्वयंसेवी संगठन लोगों को आपदा जैसे संकट में मदद करते हैं ऐसे संगठनों को हमेशा याद किया जाना चाहिए वही एलडीआरएफ की टीम का कहना है कि कि सभी व्यापारियों, राजनीतिक व सामाजिक संगठनों द्द्वारा आपदा प्रभावितों के लिए खाद्यान्न के साथ-साथ अन्य जरूरी सामान लिया जाता है जो एलडीआर के माध्यम से आपदा प्रभावितों तक पहुंचाया जाता है और एलडीआर हमेशा समाज में इस तरह का काम जारी रखेगा वहीं जिला प्रशासन ने भी हमेशा ही संगठन का पूरा सहयोग किया है इस दौरान एलडीआर एफ केAnoopPurohit Surya Purohit Vipin Kandari Surendra Rawat(anshu) Dr Mamta Rajeshwari Kamlesh Lakshman Rana  suraj pnwar, bhagwat singh, Prakash Mandoli Prakash Deepak rTuri और अपदा प्रभावित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि और आपदा प्रभावित मौजूद रहे।