चमोलीः प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना के तहत चमोली जिले में 50857 घरेलू जल संयोजन के सापेक्ष अभी तक 35473 घरेलू जल संयोजन किए जा चुके हैं। और 367 गांवों में एफएचटीसी का कार्य शतप्रतिशत पूरा कर लिया गया है। अवशेष 15384 घरेलू संयोजन का कार्य प्रगति पर है। पेयजल योजनाओं के पुर्नगठन एवं जल स्रोतों के सुधारीकरण योजनाओं के लिए स्वीकृत 772 आंगणन में से 770 के टेंडर हो चुके है। तथा संचालित 725 कार्याे में से 626 कार्य पूरे हो गए है और 99 योजनाओं में काम चल रहा है। इसके अलावा 1120 ग्राम पंचायतों में विलेज वाटर सेनेटाइजेशन कमेटी का गठन किया गया है और 1108 गांवों का विलेज एक्शन प्लान ऑनलाइन किया गया है। यह जानकारी जल जीवन मिशन के नोडल अधिकारी व जल निगम के अधीक्षण अभियन्ता ने जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा बैठक में दी ।
जिला अधिकारी हिमांशु खुराना ने जल जीवन मिशन के कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये ।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.