*
नन्दानगर में विकास खण्ड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता (प्रा० शि०) का सफल आयोजन डैमबगड़ एवं अ० उ० रा० इ० का० नन्दानगर में पंकज कुमार उप्रेती खण्ड शिक्षा अधिकारी नन्दानगर की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्रीमती भारती देवी फरस्वाण, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, ब्लॉक भाजपा अध्यक्ष खिलाफ सिंह नेगी, प्रधान फरखेत चन्दा देवी खत्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया एवं समापन समारोह में बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित कर किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अ० उ० रा० इ० का० नन्दानगर के विनोद आर्य, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आर० पी जुयाल, अध्यक्ष प्राथमिक डी० एस० बिष्ट, उपाध्यक्ष क्रीड़ा समिति सुरेंद्र सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष राम सिंह बिष्ट, संयोजक एवं ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक (प्रा० शि०) हिम्मत सिंह रावत, ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक (मा०शि०) सीमा पुण्डीर उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर क्रीड़ा समन्वयक हिम्मत सिंह रावत ने बच्चों के मनोबल बढ़ाने के अतिथियों ने आतिथ्य स्वीकार किया उसके लिए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं सभी निर्णायकों एवं बच्चों को प्रतिभाग कराने वाले अध्यापकों का आभार व्यक्त किया।
प्रमुख नन्दानगर भारती देवी फरस्वाण ने बच्चों को शुभकामनाएं दी और आगामी में खेल प्रतियोगिता हेतु निर्माणाधीन खेल मैदान का निर्माण पूर्ण करवाने एवं डैमबगड़ तक आधा किलोमीटर सड़क निर्माण का आश्वासन दिया। इसके लिए सभी ने माननीय प्रमुख जी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत जी ने भी डैमबगड़ तक सड़क निर्माण एवं फील्ड निर्माण कार्य पूरा करवाने हेतु जिलाधिकारी से अनुरोध करने का आश्वासन दिया गया।
प्रतियोगिता में अभिलेख में प्रेमा कठैत, अनीता राणा, हरेंद्र सिंह पुण्डीर, दरवान सिंह नेगी ने अपना योगदान दिया। निर्णायकों में दलवीर सिंह बिष्ट, रघुवीर सिंह भण्डारी, चन्द्र सिंह नेगी,शैलेन्द्र पुण्डीर, कुंवर सिंह नेगी, योगेन्द्र सिंह नेगी, दीपेन्द्र कण्डारी, दिनेश वर्त्वाल, खुशाल सिंह नेगी, गंगा सिंह रावत, प्रेम सिंह रावत, अनिल दानू, प्रदीप मलासी, नन्दी लाल भारती, समदर्शी बिष्ट, विक्रम सिंह रावत, प्रेम सिंह बिष्ट, नन्दन सिंह नेगी, रघुवीर पंकज, मंगल सिंह कण्डारी, नरेश कोठारी, मोहन पुरोहित, दीपक सिंह रावत , भगवती पुरोहित आदि ने अहम भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता में *प्राथमिक वर्ग* में 50 भी दौड़ में अंकित मोखमल्ला प्रथम, अभय पुरोहित मटई द्वितीय, आयुष चौंरपोखरी तृतीय, नव्या बंगाली प्रथम, करीना सुतोल द्वितीय, सोनम भौंरधार तृतीय, 100 मी दौड़ में अंकित मोखमल्ला प्रथम, गौरव सुतोल द्वितीय, लक्की भौंरधार तृतीय, प्रियंका सुतोल प्रथम, सौम्या कुण्डी द्वितीय, संजना सेमा तृतीय, 200 मी दौड़ अंकित मोखमल्ला प्रथम, अंशु भौंरधार द्वितीय, लक्की घूनी तृतीय, करीना सुतोल प्रथम, संध्या बंगाली द्वितीय, सौम्या कुण्डी तृतीय, 400 भी दौड़ अमित रावत सेमा प्रथम, रोहित ल्वाणी द्वितीय, अभय पुरोहित तृतीय, प्रियंका सुतोल प्रथम, महक लुणतरा द्वितीय, संध्या बंगाली तृतीय, सुलेख हिंदी में योगेश चौनघाट प्रथम, अनुष्का रतूड़ी कुमजुग द्वितीय, गौरव सितेल तृतीय, अंग्रेजी में रुही सेमा प्रथम, मीनाक्षी सेमा द्वितीय, अनुष्का कुमजुग तृतीय, लम्बी कूद बालक वर्ग अंशुल मथकोट प्रथम, भरत सिंह चौनघाट द्वितीय, रितेश गण्डासू तृतीय, बालिका वर्ग प्रियंका सुतोल प्रथम, करीना सुतोल द्वितीय, संजना रावत सेमा तृतीय, मानचित्र में अंशिका सेमा प्रथम, प्रियंका इनोलीधार द्वितीय, दिव्यांशु ततीय, अंत्याक्षरी संकुल काण्डई प्रथम, संकुल बांजबगड़ द्वितीय, संकुल सेरा तृतीय, कबड्डी बालक वर्ग में संकुल फरखेत प्रथम, संकुल सितेल द्वितीय, बालिका वर्ग संकुल बांजबगड़ प्रथम, संकुल सितेल द्वितीय, खो-खो बालक वर्ग में संकुल बांजबगड़ प्रथम, संकुल सेरा द्वितीय, बालिका वर्ग में संकुल फरखेत प्रथम, संकुल चौनघाट द्वितीय।
*जूनियर वर्ग* दौड़ 100 मी बालक वर्ग रोहित सुंगल्वाणी प्रथम, गौरव खनेड़ा लुणतरा द्वितीय, राहुल भेरणी तृतीय, बालिका वर्ग नैना वादुक प्रथम, हर्षिता सेमा द्वितीय, श्रृष्टि बिजार तृतीय, 200 भी दौड़ बालक वर्ग रोहित सुंगल्वाणी प्रथम, गौरव खनेड़ा लुणतरा द्वितीय, नवीन सैंती तृतीय, बालिका वर्ग में लता रामणी प्रथम, कमला रामणी द्वितीय, सोनिया पेरी तृतीय, 400 मी दौड़ बालक वर्ग में महावीर रामणी प्रथम, अक्षय बांसबाड़ा द्वितीय, हिमांशु तिवाड़ी सैंती तृतीय, बालिका वर्ग मीनाक्षी भिरतोली प्रथम, सलोनी भिरतोली द्वितीय, रिया सेमा तृतीय, 600 भी दौड़ रोहित सुंगल्वाणी प्रथम, महावीर रामणी द्वितीय, अभिषेक सुंगल्वाणी तृतीय, बालिका वर्ग में लता रामणी प्रथम, मीनाक्षी भिरतोली द्वितीय, आरुषि लुणतरा तृतीय, लम्बी कूद गौरव लुणतरा प्रथम, प्रिंस सैंती द्वितीय, पीयूष बिजार तृतीय, बालिका वर्ग में हर्षिता सेमा प्रथम, लता रामणी द्वितीय, निकिता लुणतरा तृतीय, गोला फेंक नवीन सैंती प्रथम, रोहित सुंगल्वाणी द्वितीय, आयुष बांसबाड़ा तृतीय, बालिका वर्ग में संजना मोखबारों प्रथम, कविता भेरणी द्वितीय, वर्षा लुणतरा तृतीय, कबड्डी बालक वर्ग संकुल फरखेत प्रथम, संकुल बांजबगड़ द्वितीय, बालिका वर्ग में संकुल बांजबगड़ प्रथम, संकुल फरखेत द्वितीय, खो-खो बालक वर्ग संकुल फरखेत प्रथम, संकुल सितेल द्वितीय, बालिका वर्ग में संकुल सितेल प्रथम, संकुल बांजबगड़ द्वितीय, योगा उत्कर्ष सुंगल्वाणी, भानुप्रताप सुंगल्वाणी, नमन मोखमल्ला, अभिनव सुंगल्वाणी सभी प्रथम, आकाश सुंगल्वाणी, सुशील मोखमल्ला, रितिक सैंती, प्रिंस सैंती सभी द्वितीय, बालिका वर्ग सलोनी, निशा, अनीषा, अनुराधा सुंगल्वाणी प्रथम, मेघा खुनाणा, सिमरन मोखमल्ला, स्नेहा खुनाणा, नन्दनी सैंती सभी द्वितीय, बाॅलीबाॅल में संकुल फरखेत प्रथम, संकुल सेरा द्वितीय, बैडमिंटन बालक वर्ग पंकज प्राणमती प्रथम, नमन मोखमल्ला द्वितीय, बालिका वर्ग ममता प्राणमती प्रथम, यशोदा प्राणमती द्वितीय, बैडमिंटन डबल बालक वर्ग अभिषेक एवं मनीष सुंगल्वाणी प्रथम, प्रिंस खुनाणा एवं पीयूष बिजार द्वितीय, बालिका वर्ग डबल ममता एवं यशोदा प्राणमती प्रथम, स्नेहा एवं सृष्टि द्वितीय, अंत्याक्षरी संकुल काण्डई प्रथम, संकुल सेरा द्वितीय, संकुल फरखेत तृतीय, सुलेख हिंदी काजल सेमा प्रथम, हर्षिता सेमा द्वितीय, अंजलि भेरणी तृतीय, सुलेख अंग्रेजी खुशी रावत सेमा प्रथम काजल सेमा द्वितीय, वर्षा लुणतरा तृतीय।