Home उत्तराखंड हेमकुंड साहिब में 1दिन में 5हजार श्रद्धालु करगें दर्शन, गरूद्वरा ट्रस्ट ने...

हेमकुंड साहिब में 1दिन में 5हजार श्रद्धालु करगें दर्शन, गरूद्वरा ट्रस्ट ने लिया निर्णय

43
0

चमोली: 22 मई से शुरू होने वाली हेमकुंड साहिब को लेकर गुरुद्वारा ट्रस्ट द्वारा विचार विमर्श करने के बाद 1 दिन में 5000श्रद्धालुओ के दर्शनो की अनुमति के लिए निर्णय लिया गया,
ट्रस्ट के उपाद्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुगम ओर सरल यात्रा करवाने के लिए ओर यहां पहुचने वाले श्रद्धालुओ को उचित सुविधा मिल सके इसके लिए यह निर्णय लिया गया।
बताया की उत्तराखण्ड में चारधामो में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुच रहा है 22मई को पांचवे धाम हमेकुण्ड साहिब के कपाट खुलने है और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ के पहुचने की संभावना है, श्रद्धालुओ को किसी भी तरह की रहने खाने और दर्शनों की दिक्कत न हो इसके लिए ट्रस्ट द्वारा सीमित संख्या में सधालुओ को हेमकुंड साहिब के दर्शनों की अनुमति दी जाएगी।